रिपोर्ट – राजन जायसवाल।
कोन सोनभद्र। विंढमगंज से कोन मार्ग जो दो तहसील दुद्धी ओबरा को जोड़ती है। जिसके कारण इस सड़क से रोज सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। मगर बीच में खासकर कचनरवा बाजार में सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गया है सड़क तालाब बन गया है तोड़ी सी बारिश से ही सड़क में किचड़ ही किचड़ हो जाती है। अभी तो बारिश की शुरुआत है, अभी ऐसा हाल है, तो आने वाले वक्त में जब मानसून पूरी तरह से आ जाएगा, तब स्थिति और भी ज्यादा बदतर होने की उम्मीद है।सड़कों पर पानी जमा हो जाने के कारण इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को सड़क का अंदाज नहीं हो पाता, जिसके कारण रोज लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। कई बार स्थानीय लोगों द्वारा पथ निर्माण विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई, मगर अब तक किसी तरह का पहल नहीं किया गया, जिसके कारण पिछले कई सालों से इसी जर्जर सड़क पर लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। वही सड़क विंढमगंज कोन झारखंड को जोड़ती है। जिसके कारण सड़क काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। गौरतलब है कि छोटे वाहन तो चलते ही वही बड़े एवं भारी वाहनों का भी आवागमन होता है, इसके कारण सड़क और भी जर्जर होता जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क को मानक अनुसार न बनाना भी एक कारण है वहीं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के नाते भी मतभेद हो रहा है अभी सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों में जल जमाव होने से सड़क का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं कचनरवा के व्यवसाय का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत प्रशासन किया से गया है लेकिन स्थिति जस की तस है। वहीं व्यापारी ,ग्रामीणों ने जल्द से जल्द रोड को ठिक करने की मांग कि है ताकि लोग दुर्घटना से बचें, मगर जिम्मेदार द्वारा किसी तरह का पहल अब तक नहीं किया गया है।अगर यही हाल रहा तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन होगी।