न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : जिले के विभिन्न आंगनबाड़ियों में कार्यकर्ता-सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित किया गया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 2 की परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र जेठूकापा, करूपान 2, बैहाकापा और बैहरसरी में कार्यकर्ता के लिए और आंगनबाड़ी केन्द्र जेठूकापा, करूपान 2, बैहाकापा, बैहरसरी, सिल्ली 2, लालपुर, सेमरकोना 1, सिपाही 1, टिंगीपुर (च.), चकरभट्ठा 2, चकरभट्ठा 3 और तरवरपुर में सहायिकाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होना चाहिए। कार्यकर्ता के लिए कक्षा 12वीं या 11वीं बोर्ड पास और सहायिका के लिए कक्षा 8वीं पास होना चाहिए। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 2 में सम्पर्क किया जा सकता है।