
न्यूज़लाइन नेटवर्क सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
रिपोर्ट – विजय कुमार कोसले, जिला संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : एक जूलाई से ही ग्राम पंचायत लेन्ध्रा में सभी पेंशन धारियों के पेंशन सत्यापन और केवाईसी अपडेट का काम चल रहा है। सभी पेंशन हितग्राही आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छाया प्रति और मोबाइल नम्बर के साथ पंचायत भवन में जाकर अपना पेंशन सत्यापन और केवाईसी अपडेट का काम करवा रहे हैं।

गठित दल के साथ वहां उपस्थित पंचायत सचिव ने कहा कि दोनों गांवों में हमने कोटवार से कहकर पहले ही मुनादी करा दिये है। सभी पेंशन लाभार्थी आ रहे हैं और अपना पेंशन सत्यापन और केवाईसी अपडेट का काम करा रहे हैं।

साथ ही लोगों से अपील किया कि समय सीमित है 5 जूलाई तक ही यह प्रक्रिया चलेगी।सभी लोग जल्दी से आकर अपना पेंशन सत्यापन और केवाईसी अपडेट का काम करा लें बाद में वंचित रह जाने से जिम्मेदार खुद ही होंगे।

इस प्रक्रिया में एच एल चौरगे जी प्रिंसिपल हाई स्कूल लेन्ध्रा छोटे के साथ उनके सहयोगी शिक्षकों के दल पेंशन लाभार्थियों को सहयोग प्रदान कर रहे थे।