राममुरारी शुक्ला, न्यूज़लाइन नेटवर्क, फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा अमृतपुर
स्थित तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के द्वारा की गई।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों कों जल्द से जल्द निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों की भरमार रही। जिसमें 108 फरियादियों ने अपनी फरियादों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिनमें से मौके पर केवल 11 फरियादों का निस्तारण हो सका। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की शिकायतों की भरमार रही।शिकायतकर्ताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी थी।अधिकारियों की लापरवाही के चलते शिकायतों की भरमार रहती है।लोगों को केवल जिलाअधिकारी से ही न्याय की उम्मीद रहती है। इसके कारण जिलाधिकारी के संपूर्ण समाधान दिवस पर लंबी लंबी कतारे लगती है।शिवनंदन लाल पुत्र मुन्नालाल निवासी महमूदपुर नें गलत तरीके से पट्टे नापने के संबंध में जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया।इसमें उन्होंने बताया है कि लेखपाल द गलत तरीके से पट्टे की भूमि नाप रहे हैं।शिवनंदन ने मांग की है उनकी भूमि का रकवा पूरी पैमाइस करने के उपरांत ही पट्टे की पैमाइश की जाए।रामबाबू पुत्र बदनसिंह ने दबंगों द्वारा खेत जोत लेने के संबंध में,मुनेंद्र कुमार राजपूत पुत्र सियाराम राजपूत नें अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाने के संबंध में, रामसिंह वर्मा निवासी तौफीक मढैया द्वारा भूमाफियाओं द्वारा पैतृक भूमि पर कब्जा न छोड़ने व बोई हुई फसल को काट लेने के संबंध में, रामसागर निवासी कुंड़री सारंगपुर द्वारा दबंग पड़ोसियों द्वारा मारपीट करने के संबंध में, रामनिवास श्रीनिवास पुत्र गेंदनलाल निवासी अलापुर द्वारा चकमार्ग की पैमाइश कर खुल जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया।