न्यूज लाईन नेटवर्क
अम्बेडकरनगर।बसखारी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा मसडा़ मोहनपुर में हर वर्ष की तरह इस साल भी बीती रात रामलीला का समारोह पूर्वक शुभारंभ हुआ। । मुख्य अतिथिक्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया। समिति के अध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन शुभम कसौधन ने किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श से हमें सीख लेनी चाहिए तभी रामलीलाओं का मंचन भी सार्थक साबित होगा। रामलीला के पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने स्थानीय कलाकारों ने नारद मोह और रावण अत्याचार मंचन किया। रामलीला को देखने के लिए आसपास के गांवो से सैंकड़ों लोग आये हुये थे। इस दौरान शिवनाथ जायसवाल पवन जायसवाल अछय कुमार पवन मौर्य मंशाराम चौहान पंकज शर्मा के साथ रामलीला के पदाधिकारि मौजूद रहे।