कटघोरा हादसे पर सीएम साय ने व्यक्त की शोक संवेदना, की मृतकों के परिजनों को प्रति व्यक्ति 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

रायपुर : कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने की जद्दोजहद में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवेदना व्यक्त की है। साय ने कोरबा कलेक्टर को मृतकों के परिजनों के लिए प्रति व्यक्ति 4-4 लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं।

सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि – कटघोरा के ग्राम जुराली में कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने की जद्दोजहद में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुःखद है।

मृतकों के परिजनों को प्रति व्यक्ति 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश कोरबा कलेक्टर को दिए हैं।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

गौरतलब है कि कटघोरा थानांतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में चार लोगों की कुएं में डूबने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कुएं में जहरू नामक ग्रामीण के गिरने के बाद उसे बचाने के लिए उसकी बेटी भी कुएं में कुद गयी। इसके बाद परिवार के ही दो अन्य लोग कुएं में नीचे उतरे। लेकिन एक के बाद एक सभी की कुएं में उतरने के बाद मौत हो गयी। जिस पर मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!