तहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

मिर्जापुर शाहजहांपुर

सम्पूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचे सीडीओ,फरियादी मायूस, सैकड़ों की संख्या में फरियादी हुये बापस, तहसीलदार ने सुनी समस्याएं, मात्र सोलह ही शिकायतें हुयी दर्ज,एक भी शिकायत का मौके पर नहीं हो सका निस्तारण।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ साहब के आने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में फरियादी कलान तहसील परिसर में सुबह दस बजे ही अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच गये। मगर दोपहर दो बजे तक सीडीओ साहब के न पहुंचने पर समस्याओं को लेकर आये सैकड़ों ग्रामीण बिना शिकायत के ही अपने घरों को बापस हो गये,इधर तमाम विभागों के अधिकारी भी अपनी अपनी कुर्सियों पर बैठे मोबाइल चलाने में मसगूल रहे। सीडीओ साहब के न पहुंचने पर सम्पूर्ण समाधान दिवस में मात्र राजस्व की आठ, विकास विभाग की दो तथा पुलिस से संबंधित छ शिकायतें ही तहसीलदार मोहम्मद अजहर अंसारी के सामने पहुंचीं सोलह शिकायतें में से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।

Leave a Reply

error: Content is protected !!