चकमार्ग पर दबंगों का कब्जा,राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते हो सकता है बड़ा हादसा

उच्च अधिकारियों से चकमार्ग खुलाए जाने की मांग की

न्यूज़लाइन नेटवर्क संवाददाता अमृतपुर

जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा अमृतपुर तहसील के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों का शतक लग गया। जिसमें राजस्व विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते कई जगह लड़ाई दंगे हो रहे हैं।राजस्व विभाग द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। राजस्व विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।रामकांत पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में चकमार्ग की नाप के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी राजस्व विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।रामकांत पुत्र कृष्णकांत निवासी महमूदपुर ने एक बार फिर फिर चकमार्ग को खुलवाने के संबंध में जिलाधिकारी से गुहार लगाई। रामकांत द्वारा बताया गया कि उनके खेत तक जाने के चकमार्ग को कुछ काश्तकारों ने जोतकर बंद कर दिया है।जिससे उन्हें व ग्रामवासियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से चकमार्ग को खुलवाने की मांग की है।रामकांत द्वारा बताया गया उनके द्वारा पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया,लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। देखने की बात यह है कि उच्च अधिकारियों द्वारा केवल फैसिलिटी अदा की जाती है या कार्रवाई की जाती है। रमाकांत ने बताया है कि चकमार्ग को लेकर कई बार कुछ काश्तकारों से कहासुनी भी हो चुकी है। राजस्व विभाग अभी भी नहीं चेत रहा है।रामकांत ने बताया है कि यदि राजस्व विभाग इसी तरह लापरवाही बरतता रहा तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!