वीरांगना ऊदा देवी पैरामेडिकल कॉलेज आफ इंस्टीट्यूट द्वारा पंचम राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया

रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ

आजमगढ़ / बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सियरहा बाजार स्थित वीरांगना ऊदा देवी पैरामेडिकल कॉलेज आफ इंस्टीट्यूट के तरफ से पंचम राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर पखवाड़ा 2024 के तहत निशुल्क चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इंस्टिट्यूट परिसर में किया गया जिसमें सैकड़ो आस पास के मरिजो को एक्यूप्रेशर के लाभ के बारे में जानकारी के साथ ही प्रशिक्षण दिया गया एक्यूप्रेशर पखवाड़ा को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सरोज ने बताया कि एक्यूप्रेशर विधि से शरीर के विभिन्न हिस्सों में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दबाव डालकर रोगों के निदान करने की एक विधि है मानव शरीर सिर से लेकर पैर तक आपस में जुड़ा है तथा हजारों नशे रक्त धमनियों मांसपेशियां और हड्डियों के साथ आंख दांत नाक कान हृदय फेफड़े आदि आपस में मिलकर मानव शरीर के स्वचलित मशीन को बखूबी चलती है उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि किसी एक बिंदु पर दबाव डालने से उससे जुड़ा पूरा भाग प्रभावित होता है यह भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है यह पद्धति सियाटिका, गठिया, लकवा, साथ ही सभी जोड़ों का दर्द जैसे गर्दन, कंधा, घुटने, कमर, डायबिटीज, माइग्रेन, लिवर आदि रोगों में जबरदस्त कारगर साबित हो रहा है डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार सरोज ने बताया कि शरीर में 1000 ऐसे बिंदु चिन्हित किए गए हैं जिन्हें एक्यूप्रेशर प्वाइंट कहां जाता है जिस जगह दबाव डालने में दर्द हो उस जगह दबाने से संबंधित बिंदु की बीमारी दूर होती है यह दुनिया की सबसे सस्ती चिकित्सा पद्धति है सही और सटीक एक्यूप्रेशर से हम मरीज को कम समय में अधिक लाभ पहुंचा सकते हैं इस दौरान सैकड़ो मरीजो को छोटे-छोटे रोगों से संबंधित एक्यूप्रेशर के बारे में जानकारी दी गई इसी के साथ ही डॉक्टर के० राज द्वारा विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि नियमित रूप से अपने स्वयं के एक्यूप्रेशर बिंदुओं की मालिश करते हैं जिससे उनका परिसंचय और लचीलेपन में वृद्धि होती है। निशुल्क चिकित्सा मे आए हुए सैकड़ो मरीजो ने इसका लाभ उठाकर बिमारी से मुक्त हुए मरीजो के चेहरे पर खुशी नजर आई

Leave a Reply

error: Content is protected !!