क्षेत्रीय जनता में दौड़ी खुशी की लहर लंबे अरसे से था ट्रेनों का इंतजार
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ लाईन नेटवर्क पीलीभीत:
काफी लंबे समय से क्षेत्रीय जनता को पैसेंजर ट्रेनों का था इंतजार अब रेलवे बोर्ड द्वारा तीन नई पैसेंजर ट्रेन की मंजूरी मिलने से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। आपको बताते चलें काफी लंबे अरसे के बाद यह तोहफा क्षेत्र की जनता को मिला है।
रेलवे बोर्ड ने मैलानी से पीलीभीत के बीच तीन नई पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी है वहीं पूर्व से संचालित डालीगंज-शाहगंढ़ स्पेशल ट्रेन को पीलीभीत तक ले जाने का निर्णय लिया है। पहली पैसेंजर मैलानी से सुबह 05:00 बजे चलकर 07:40 पर पीलीभीत पहुंचाएगी। वहीं दूसरी पैसेंजर ट्रेन 09:50 पर मैलानी से चलकर पीलीभीत 12:25 पर पहुंचेगी पूर्व से चल रही डालीगंज शाहगंज स्पेशल ट्रेन मैलानी से 12:30 से चलकर पीलीभीत 03:00 बजे पहुंचाएगी। वहीं अंतिम पैसेंजर की बात करें तो मैलानी से 05:30 से चलकर पीलीभीत 08:15 पर पहुंचाएगी। वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत से मैलानी के लिए भी चार ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी गई प्रथम पैसेंजर ट्रेन सुबह 06:35 पर पीलीभीत से चलकर मैलानी 09:05 पर पहुंचाएगी दूसरी दूसरी पैसेंजर ट्रेन की बात करें तो पीलीभीत से 09:05 से चलकर मैलानी 11:40 पर पहुंचाएगी तीसरी पैसेंजर ट्रेन पीलीभीत से 01:50 से चलकर 4:30 पर मैलानी पहुंचाएगी। वहीं अंतिम पैसेंजर की बात करें तो पीलीभीत से 05:15 पर चलेगी और मैलानी 07:35 पर पहुंचाएगी। सूत्रों के मुताबिक 25 जुलाई से इन ट्रेनों की शुरुआत हो जाएगी आपको बताते चलें ट्रेन संचालन के लिए क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया।