न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
कोंटा : कोंटा ब्लाक मुख्यालय से आखिरी छोर पर स्थित किस्टाराम थाना क्षेत्र का मामला। एक बार फिर अनहोनी घटना को अंजाम देकर माओवादी सुर्खियों में आ गए, किस्टाराम एरिया में सक्रिय रहे 30 वर्षीय बारसे मासा पिता लखमा दक्षिण बस्तर किस्टाराम एरिया के एसी मेंबर रहे।
कल देर शाम 7 बजे चलती बारिश में कुछ दिन पहले आत्म समर्पित पूर्व माओवादी बारसे मासा को नक्सलियों द्वारा धार धार हत्यारों से वार कर मौत घाट के उतारा।
आत्म समर्पित बारसे मासा द्वारा विशाखापत्तनम में सरेंडर करने के पश्चात दंपति सहित पैतृक ग्राम सेनेमपेंटा रह रहे थे, जिन्हे करीब 8 दिन हो गए थे, घर पर रहते हुए माओवादियों द्वारा हत्या कर मौके पर पर्चे फेंककर पूर्व माओवादी बारसे मासा को पीएलजीए ने दी मौत का सजा देने को स्वीकारा।