
एजाज अहमद, ब्यूरो चीफ–न्यूजलाइन नेटवर्क, भदोही :
आगामी मोहर्रम को देखते हुए नगर के वरिष्ठ सपा नेता, पुर्व सभासद दानिश सिद्दीकी ने माननीय अध्यक्ष महोदय नगर पालिका परिषद भदोही व अधिशाषी अधिकारी महोदय नगर पालिका परिषद भदोही के नाम एक पत्रक दिया। पत्रक के माध्यम से दानिश सिद्दीकी ने कहा कि अमहदगंज बृज के दोनो छोर पर सर्विस लेन पूरी तरह से जर्जर व छतिग्रस्त अवस्था मे हो चुका है। नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा बनवाया जा के बनाने के नाम पर गढ्ढा खोद कर अधूरा ही छोड़ दिया है। जिसके कारण सड़क पर बङे बङे गड्ढे हो गए है। उसमे नाली का गंदा पानी व बरसात का पानी भर जाने से सड़कें पूरा तालाब जैसी दिखाई दे रही है
आवागमन के लिए लोगो को अति परेशाशानियो का सामना करना पङ रहा है। स्कूली बच्चों छात्र छात्राए समय पर स्कूल नही पहुंच पा रहे है। बारिश के मौसम मे और भी स्थिति दयनीय हो गई है। जबकि आगामी 17 जुलाई को मोहर्रम है और उसी रास्ते से लोग सब्जी सामान खरीदने निकलते हैं जिसमे काफी भीङ भाड़ होती है। । ऐसे में जर्जर गड्ढा युक्त सङक पर कैसे जाया जाय जिसमे बच्चे बूढे महिलाए भी होती है। इन्ही समस्याओ को लेकर नगर के प्रमुख समाज सेवी, पुर्व सभासद दानिश सिद्दीकी ने माननीय अध्यक्ष महोदय व अधिशासी अधिकारी महोदय को पत्रक देकर सभी समस्याओ से अवगत कराया और मांग किया की जनहित मे उक्त पुल के दोनो छोर के सर्विस लेन 12 जुलाई से पहले बनवा दिया जाता है। तो अच्छा होता जिससे बारिश में दुकानदारों, राहगीरो, छात्रो को भी आसानी होगी।
इसके मुतालिक श्रीमान अधिशाषी अधिकारी को पत्रक देकर मामले से अवगत करा दिया गया है अधिशाषी अधिकारी महोदय ने समाजसेवी की बातो को गंभीरता पुर्वक सुना और आश्वासन भी दिया कि बारिश से पहले उक्त रास्तो को ठीक करवाया जाएगा। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालो में दानिश सिद्दीकी पूर्व सभासद व समाज सेवी के साथ बुध्धु शाह, साबिर शाह,अज़ीम सिद्दीकी,मो0 इरशाद राईन, जगदीश गुप्ता,एज़ाज़ शाह,संतोष मोदनवाल,अजहरू शाह, शीतला प्रसाद, वसीम राईन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।