मेरठ विकास प्राधिकरण व अवैध निर्माणकर्ता की मिलीभगत से जारी अवैध निर्माण, जिम्मेदार कौन? 

रिपोर्ट लोकेश कुमार, मेरठ :

  सूत्र निर्माणकर्ता राजीव मोहन का साफ-साफ कहना मेरठ विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारी तक मोटी रकम दी है। इसलिए अवैध निर्माण पर नहीं होगी कोई भी कार्रवाई कोई कितना भी समाचार पत्र में अवैध फैक्ट्री के खिलाफ खबर प्रकाशित कर ले मेडा का कोई अधिकारी संज्ञान नहीं लेगा।

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन C 4 दिल्ली रोड पर अमर उजाला के पीछे कोमप्लेस में चल रही  राजीव मोहन की अवैध कोमरशियल फैक्ट्री पर भ्रष्ट अभियंता महादेव शरण कोई कारवाई नही कर पा रहे है बल्कि अच्छी खासी मोटी रकम लेकर अवैध निर्माण कराया जा रहा है।जिसमें जोनल अधिकारी सचिव और osd के पास भी शिकायत भेजने के बाद राजीव मोहन की फैक्ट्री पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जबकि मान्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोई भी अवैध निर्माण अवैध धंधा अवैध कार्य नहीं कराए जाएंगे उसके बाद भी मेरठ विकास प्राधिकार में भ्रष्ट अधिकारी अपनी हरकतों से  बाज ना आकर अच्छी खासी मोटी रकम अपनी जेब में भरकर अवैध निर्माण कराने पर तुले हैं। आखिर कब होगा मेरठ विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार से मुक्त ।जबकि मेरठ में आए नए वीसी अभिषेक पांडे ने मेडा के सभी अधिकारी को गंगाजल लेकर शपथ ग्रहण कराई थी कि कोई भी कर्मचारी अधिकारी भ्रष्टाचार नहीं फैलाया उसके बाद भी मेरठ में बैठे भ्रष्ट अभियंता महादेव शरण अपनी हरकतों से बाज ना आकर अवैध निर्माण खुलेआम कर रहा है ।और जिसमें मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव अधिकारी osd और उपाध्यक्ष भ्रष्ट अभियंता महादेव शरण के भ्रष्टाचार फैलाने को लेकर कार्रवाई न करने को लेकर मोन बैठे हैं। आखिर कब मुक्त होगा मेडा भ्रष्टाचार से मुक्त कब चलेगा राजीव मोहन कि अवैध फैक्टी पर पीला पंजा लाखों रुपए की कंपाउंडिंग आने वाले अवैध निर्माण पर भ्रष्ट अभियंता महादेव शरण चुप्पी सारे बैठे हैं अगर इस समय कॉमर्शियल फैक्ट्री की कंपाउंडिंग मेरठ विकास प्राधिकरण को कराई जाए तो लाखों रुपए राजस्व सरकार को प्राप्त हो सकता है पर भ्रष्ट अभियंता सचिव अधिकारी ऐसा ना करके योगी सरकार के राजस्व को अपनी जेब में लगा रहे हैं। राज्य मोहन की आवाज कमर्शियल फैक्ट्री की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र भेजकर की जाएगी और भ्रष्ट अभियंता के खिलाफ जांच बैठा कर कार्रवाई करने की भी अपील की जाएगी।।

Leave a Reply

error: Content is protected !!