आजमगढ़ 10 जुलाई– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला सड़क सुरक्षा की बैठक के आयोजन हेतु मानक संचालन प्रकिया एस०ओ०पी० के अन्तर्गत एजेण्डावार समीक्षा की गई।
अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इलाहाबाद जौनपुर, आजमगढ़ मार्ग पर 40 अवैध कट थे, जिसमें से निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, आजमगढ़ बन्द करा दिया गया है। वर्तमान में उक्त मार्ग एन०एच०ए०आई० विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। 10 अवैध कट के बन्द कराये जाने की कार्यवाही एन०एच०ए०आई० विभाग द्वारा की जानी है, जिसके सम्बंध में जिलाधिकारी ने तत्काल अवैध कट को बन्द कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 54 स्थानों पर सड़क के किनारे तथा डिवाइडर में अनधिकृत यूनीपोल/प्रचार सामग्री हटाने की कार्यवाही की गई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2018 में लोक निर्माण विभाग के 13 एवं एन०एच०/एन०एच०आई० विभाग के 10, वर्ष 2019 में लोक निर्माण विभाग के 16 एवं एन०एच०/एन०एच०आई० विभाग के 9, वर्ष 2020 में लोक निर्माण विभाग के 10 एवं एन०एच०/एन०एच०ए०आई० विभाग के 11, वर्ष 2021 में लोक निर्माण विभाग के 24 एवं एन०एच०/एन०एच०ए०आई० विभाग के 18, वर्ष 2022 में लोक निर्माण विभाग के 20 एवं एन०एच०/एन०एच०ए०आई० विभाग के 16, वर्ष 2023 में लोक निर्माण विभाग के 20 थे, जिसे आई०आई०टी० बी०एच०यूच०यू० वाराणसी द्वारा रोड सेफ्टी आडिट माह जनवरी 2024 में किया जा चुका है। वर्ष 2023 में एन०एच०/एन०एच०ए०आई० विभाग के 18 थे, जिसके सम्बंध में उक्त विभाग द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है। वर्ष 2024 में लोक निर्माण विभाग एवं एन०एच०/एन०एच०ए०आई० विभाग के 44 ब्लैक स्पाटों की सूची पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई है, जिसके सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
एन०एच०ए०आई० वाराणसी के अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गई आख्या के अनुसार ट्रैफिक कामिंग मेजर्स राज्य मार्ग की संख्या 3 है, जिसकी लम्बाई 87.47 कि०मी० है। उक्त मार्ग पर 14 जंक्शन चिन्हित किये गये, जिसमें से 10 पर कार्यवाही की जा चुकी है। शेष कार्य प्रगति पर है। एन०एच०ए०आई०, आजमगढ़ के अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गई, जिसकी कुल लम्बाई 87.47 कि०मी० है। उक्त मार्ग पर मार्किंग करते हुए 14 स्थानों पर जंक्शन चिन्हित करते हुए 10 स्थानों पर कार्य पूर्ण करा दिया गया है। शेष 4 कार्यों की निविदा का कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लो०नि०वि० के अन्तर्गत 8 एस०एच० मार्ग हैं, जिसकी कुल लम्बाई 233.201 है, जिसके 247 स्थानों पर जंक्शन चिन्हित करते हुए कार्य पूर्ण करा दिया गया है एवं लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 6 एम०डी०आर० श्रेणी के मार्ग हैं, जिसकी कुल लम्बाई 162.240 है, जिसके 203 स्थानों पर जंक्शन चिन्हित करते हुए स्पीड टेबल, रिपीटेड बार, जेब्रा कासिंग का कार्य करा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने विगत माहों में विभिन्न अपराधों के विरुद्ध किये गये चालानों की संख्या की समीक्षा करते हुए विभिन्न अपराधों के विरुद्ध की गई कार्यवाही एवं चालानों के सम्बंध में जानकारी मांगी। जिस पर परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विभिन्न मार्गों पर ओवर स्पीडिंग, बिना हेल्मेट दो पहिया वाहन चालान, पिलियन राइडर-बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, रांग साइड, रेड लाइट जंपिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, ओवर स्पीडिंग यात्री वाहन (विशेष कर स्कूल वाहन/आटो/टेम्पो/बैटरी रिक्शा) ओवर लोडिंग (माह वाहनों में), बिना लाइसेंस के वाहन चलाना, अण्डर ऐज ड्राईविंग, वाहनों पर रेट्रों रिफ्लेक्टिव टेप न होना, स्कूल वाहन मानक के अनुरूप न पाये जाने पर, बिना फिटनेश वाहन का संचालन, व्यावसायिक वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस, मॉडिफाइड साइलेन्सर तथा प्रेशर हार्न लगे होने की दशा के सम्बंध में पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार के वाहनों के चालानों के सम्बंध में विस्तृत रूप से जिलाधिकारी महोदय को यथास्थिति से अवगत कराया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री राहुल विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक (यातायात), श्री अतुल कुमार यादव, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री आई०एन० तिवारी मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री विशाल पाण्डेय अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, श्री शंकर्षण लाल अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लोक निर्माण विभाग, श्री धनंजय शर्मा टी०एस०आई०, पुलिस विभाग, आजमगढ़ आदि उपस्थित रहे।