अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

राममुरारी शुक्ला, न्यूज़लाइन नेटवर्क , फर्रुखाबाद

एस0ओ0जी0/सर्विलांस/थाना कम्पिल पुलिस द्वारा शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार व जिनके कब्जे से (कुल 37 अदद बने अधबने नाजायज असलहे) जिसमें 20 अदद देशी तमंचा 12 बोर 9 अदद तमंचा 315 बोर 04 अदद अधबने तमंचे की वॉडी 03 अदद अधबनी नाल 12 बोर व 01 अदद देशी राइफल की नाल 315 बोर व तमंचा बनाने के उपकरण (फैक्ट्री) बरामद किये गए।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह के निर्देशन, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज प्रशान्त कुमार के कुशल पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज महोदय सोहराब आलम के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20.11.2023 को, एस0ओ0जी0/सर्विलांस/थाना कम्पिल पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुये अभि0गण 1. पवन कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम नगला रैंद थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद, 2. राकेश पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम नगला रैंद थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद, 3. प्रमोद शर्मा पुत्र हरिनन्दन निवासी सिरसा थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद को ग्राम नगला रैंद मजरा शादनगर के खेतों में जहाँ सरपत व झाडिया थाना कम्पिल क्षेत्र से समय करीब 02.45 बजे गिरफ्तार कर थाना कम्पिल पर मु0अ0सं0 234/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।जिनके पास से कुल 37 अदद बने अधबने नाजायज असलहे), 20 अदद देशी तमंचा 12 बोर, 9 अदद तमंचा 315 बोर,04 अदद अधवने तमंचे की बॉडी, 03 अदद अधवनी नाल 12 बोर, 01 अदद देशी राइफल की नाल 315 बोर, धनाम के आकार का लोहे का ठोस टुकडा 02 अदद फूंकनी पंखा 02 अदद ड्रिल मशीन 01 अदद लकड़ी पटरे पर कसा शिकंजा 06 अदद पीतल के छोटे बडे वेल्डिंग वायर 04 अदद बडी रेती । हैंडिल सहित 03 अदद सड़सी 01 अदद गोल लोहे की रेती 01 अदद लोहे का हत्था 01 अदद लोहे का रैंमर 01 अदद आरी मय ब्लेड व 01 अदद व्लेड की पत्ती, 05 अदद लोहे की छोटी बडी रेती 04 अदद हेन्डिल वाली तिकोनी रेती, 10 अदद छोटी बडी छेनी, 05 अदद छोटी बडी सुम्मी, 03 अदद छोटा बडा हथोडा, 03 अदद लोहे की छोटी बडी पत्ती, 10 अदद छोटी बडी डाई की पतली रोड, 04 अदद छेद करने बाली छोटी बडी डाई , 13 अदद छोटी बडी लोहे की पत्तियां (बॉडी आकार देने बाली), 48 अदद छोटी बडी लोहे की कीलें व पेंच, 05 किलो कोयला, आधा किलो जला हुआ कोयला 02 छोटे-छोटे बन्डल लोहे का पतला तार, 08 अदद लोहे की छोटी वडी स्प्रिंग, 03 अदद ट्रिगर गार्ड, 02 अदद ट्रिगर , 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 02 अदद खोरखा कारतूस 12 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मिस कारतूस 32 बोर, लोहे की पाइप 03 अदद, 01 अदद लकड़ी का पटरा जिस पर नट लगा है, 01 अदद शिकंजा, 03 अदद अधबनी नाल 12 वोर, 04 अदद अधवने तमंचे वाडी, 01 अदद देशी राइफल की नाल 315 बोर, 01 अदद प्लास, 04 अदद लकडी की बट चाप 02 अदद धार लगाने बाला पत्थर, 06 अदद लकडी का छोटी बडा का गुटका 02 अदद बाल्टी मे बनी भट्टी , 08 अदद छोटी बडी 12 बोर की नाल की पाइप 05 अदद छोटी बडी 315 बोर नाल की पाइप, 03 अदद चौकोर- नुमा नाल ट्रिगर बनाने के लिए, 01 अदद रिपीट रोड, 01 रेगमाल पेपर का दुकडा, 02 टार्च, आदि तमंचा बनाने के उपकरण (फैक्ट्री) आदि बरामद की गयीं।पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया है कि हम सभी लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य करते है और शस्त्रो को बेचकर धन अर्जित कर अपने शौक पूरे करते है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!