न्यूजलाइन नेटवर्क , कांकेर ब्यूरो
कांकेर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला न्यायालय कांकेर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें जिला न्यायालय कांकेर में 5 खण्डपीठ तथा भानुप्रतापपुर में 2 एवं पखांजूर में 1 इस प्रकार कुल 8 खण्डपीठ का गठन किया गया था। कांकेर में खण्डपीठ क्र-1 आनंद कुमार ध्रुव प्रधान जिला न्यायाधीश, खण्डपीठ क्र-2 रमांशंकर प्रसाद न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, खण्डपीठ क्र3 श्रीमती लीना अग्रवाल प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, खण्डपीठ क्र-4 भुपेन्द्रकुमार वासनीकर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, तथा खण्डपीठ क्र-5 श्रीमति अम्बा शाह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कांकेर, खण्डपीठ तथा तालुका भानुप्रतापपुर में खण्डपीठ क्र1 दीपक कुमार गुप्ता अपर सत्र न्यायाधीश, खण्डपीठ क्रमांक2 आनंदकुमार बोरकर न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी भानुप्रतापपुर तथा तालुका पखांजूर में खण्डपीठ क्र1 मयंक सोनी न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी का खण्डपीठ बनाया गया था। इस प्रकार जिले में कुल-2335 लंबित प्रकरण राजीनामा योग्य रखे गये थे, जिसमें से 1941 लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा के 61 प्रकरण रखे गये थे, जिसमें 14 प्रकरणों का निराकरण कर 11575000/-अवार्ड पारित किया गया। इस प्रकार बैंक रिकवरी/विघुत मामलें प्रिलिटिगेशन मामले के कुल 11830 प्रकरण रखे गये थे, जिसमें से 2462 प्रकरणों में निराकरण किया गया ।
उक्त नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार धु्रव द्वारा किया गया। लोगो के बीच पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए लोक अदालत के शुभारंभ के अवसर पर जन सहयोग संस्था कांकेर के सहयोग से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित पक्षकारों को फलदार वृक्ष भेट किया गया और सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा जिला न्यायालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया।