
न्यूज़ लाईन नेटवर्क अंबेडकर नगर
जलालपुर।अम्बेडकरनगर। छठी मुहर्रम को नगर के उर्दू बाजार स्थित दरोगा चौक से मौलाना मोहम्मद रज़ा मशरकैन की मजलिस के बाद शान-शौकत के साथ मातमी जुलूस बरामद हुआ। जुलूस बरामद होने के पूर्व मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन का बलिदान महज एक जाति व धर्म के लिए नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए था।जुलूस में अलम व दुलदुल जहां आकर्षण का केंद्र रहा वहीं सूबे की नामचीन अंजुमनों में शामिल अंजुमन रजा-ए- हुसैन नई बाजार व अंजुमन फ़िदा-ए- हुसैन नीमतल,अंजुमन जाफरिया रजिस्टर मुस्तफाबाद, अंजुमन इमामिया नगपुर ने उर्दू बाजार में नौहा ख्वानी पेश कर कर्बला के जांबाज सिपाहियों को नमन किया। जुलूस दोपहर बाद उर्दू बाजार से सरायचौक के लिए कूच किया जहां देर रात तक अंजुमन रौनक-ए-अजा,अंजुमन अजा-ए -हुसैन,अंजुमन हुसैनिया जाफराबाद,अंजुमन अब्बासिया,अंजुमन जुल्फेकारिया ने नौहा ख्वानी कर कर्बला के शहीदों को याद किया।अंजुमन जाफररिया की नौहा ख्वानी के साथ रौजा-ए-हजरत कासिम परिसर में जुलूस देर रात समाप्त हुआ। जुलूस की निगरानी सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य,कोतवाल संतोष कुमार सिंह, नोडल अधिकारी सचिव कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ करते रहे। उक्त अवसर पर इब्ने अली जाफरी,गुलाम मेंहदी, अहसन रज़ा मीसम,जावेद हैदर,मो.अब्बास राजा,जफर अब्बास,अली अहमद समेत अन्य मौजूद रहे।