
रििपोर्ट – अम्बेडकर नगर से शबीह अब्बास
दहियावर गांव का प्रसिद्ध सात मुहर्रम का जुलूस कदीम चौक से नौहा व मातम के साथ निकला कर्बला के शहीदों की शान में पढ़े जाने वाले नौहा सुनकर लोगो की आखों से अश्क( आंसू )निकल रहे थे जुलूस परंपरागत रास्ते से होता हुआ दरगाह हज़रत अब्बास पहुंचा दरगाह हजरत अब्बास पर नौहा मातम करने के बाद कर्बला से होता हुवा कदीम चौक पर ख़त्म हुवा जुलुस के दौरान जगह जगह सबील का इंतजाम था जुलूस में जायरीन की बड़ी तादाद में शिरकत हुई और साथ में पुलिस प्रशासन की देख रेख में जुलूस को संपन्न कराया गया जिसमे अलीगंज थाना प्रभारी शशांक शुक्ला सद्दरपुर चौकी प्रभारी संजय सिंह सिपाही शैलेश मिश्र , दीवेश पटेल मौजूद थे अंजुमन अब्बासिया ने प्रशासन का शुक्रिया अदा किया ,