आगामी सावन मास में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए मेरठ जोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कावड़ मार्गों का लिया जायजा 

रिपोर्ट लोकेश कुमार, मेरठ :  

आगामी त्योहारों एवं श्रावण मास कांवड यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ द्वारा जनपद के कावड़ मार्गो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

    आगामी त्योहारों एवं श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्री डी०के० ठाकुर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, श्री नचिकेता झा, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ एवं डा० विपिन ताडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ द्वारा जनपद के कावड़ मार्गो का भ्रमण किया गया तथा कावड़ मार्गो की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व कांवड मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था / मेडिकल कैम्प, कावड़ियों के रुकने एवं विश्राम, जलपान, यातायात ,सुरक्षा व्यवस्था कांवड मार्ग पर स्थित टोल पर आवश्यक सुगम यातायात हेतु उचित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!