प्रशासन ने सीमा मिश्रा व वैष्णवी मिश्रा के नाम की 23 करोड़ बीस लाख रुपये की कीमत की भूमि की जब्त।

एजाज अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध की रीढ पर प्रहार नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध लगातार कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में कुख्यात/गैंगस्टर अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण के क्रम में मु0अ0सं0-109/2022 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना गोपीगंज से सम्बंधित चिन्हित सफेदपोश माफिया/गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 रामदेव मिश्रा निवासी खपटिहा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हाल पता ग्राम कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित बुनियादी लाभ हेतु स्वयं के प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन को वैध रूप देने लिए अपनी सगी पुत्री सीमा मिश्रा पत्नी हरिशंकर मिश्रा व वैष्णवी मिश्रा पुत्री हरिशंकर मिश्रा निवासीगण आलोपीबाग जनपद प्रयागराज के नाम मौजा पट्टीधीना उर्फ लालापुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज में भूमि कुल रकबा 0.773 हेक्टेयर (04 बिगहा 07 बिस्वा 10 धूर) जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹23,20,00,000/- (23 करोड़ 20 लाख रूपये) अर्जित किया गया है। आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई, उक्त सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही, श्री गौरांग राठी द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने के आदेश के क्रम में जनपदीय पुलिस व प्रयागराज पुलिस तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।
गैंगलीडर/चिन्हित माफिया के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं|

Leave a Reply

error: Content is protected !!