रिपोर्ट – सुरेश रघु
न्यूजलाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़, ब्यूरो
भटगांव : नगर पंचायत भटगांव व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रदीप देवांगन भैया जी के जन्मदिवस को यादगार बनाने हेतू बड़े तालाब किनारे, शिव मंदिर के पास एवं मुक्तिधाम के अंदर 10 फल दार एवं छायादार वृक्ष जैसे आम , काजू, बादाम, गुलमोहर , आवंला, वट एवं बेल वृक्षों का रोपण किया गया और लोगों को अपने जन्मदिवस, विवाह वर्षगांठ एवं अन्य कार्यक्रमो मे वृक्षारोपण करने के लिये जागरूक किया गया. वहीं इस वृक्षारोपण अभियान मे प्रदीप भैया सहित उनके परिवार के सदस्य व प्रकृति प्रेमी तरु मित्र हरदिहा पटेल समाज के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, भवानी मोबाइल के संचालक टेकचंद केशरवानी, पार्षद प्रतिनिधि व युवा पत्रकार सुरेश रघु , प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं युवा पत्रकार के. पी. पटेल, मूर्तिकार व कवि दीवाना दाता सिंह राजपूत, राजपूत क्लासेस के संचालक फडेन्द्र सिँह राजपूत, भूषण श्रीवास, संजू पटेल,भीम साहू,काजल देवांगन, ऐश्वर्या देवांगन, गौरव देवांगन, अनिरुद्ध देवांगन, डीग़म्बर देवांगन , बंशी आदित्य,विकास यादव इत्यादि साथीगण इस पुण्य कार्य मे उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किये.
जन्मदिवस को यादगार बनाने और पर्यावरण सरंक्षण मे अपनी भागीदारी निभाते हुये इस प्रकार के 10 फलदार व छायादार वृक्ष लगाकर पौधों के बढ़ते तक उनकी सुरक्षा व सेवा की जिम्मेदारी लेने के लिये पर्यावरण व प्रकृति प्रेमियों व युवासाथियो द्वारा प्रदीप भैया को जन्मदिवस की बधाई देते हुये उन्हें और परिवार के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किये.
वहीं प्रदीप देवांगन द्वारा लोगों को इस वृक्षारोपण अभियान मे जुड़ने के लिये अपील करते हुये कहा कि जन्मदिवस, विवाह दिवस एवं अन्य कार्यक्रम मे आप भी अधिक से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाये और लोगों को जागरूक करें और वृक्षारोपण अभियान मे जुड़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
आपको बता दें कि 5 जून के पर्यावरण दिवस को इस अभियान की शुरुवात भटगांव के युवा साथियो द्वारा किया गया जहाँ लोग जागरूक होकर पर्यावरण प्रेमियों द्वारा लगभग 100 से भी अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं जो अभी तक उनकी सुरक्षा और सेवा से पौधे बढ़ते जा रहें हैं.