सचिव ने समाज के समक्ष प्रस्तुत किया आय-व्यय का ब्योरा
सभी समाज जनों के सहयोग से हो रहा उज्जैन में भव्य धर्मशाला का निर्माण
सारंगपुर/// अखिल भारतीय फूल माली समाज धर्मशाला समिति उज्जैन की बैठक रविवार को चार धाम मंदिर के सामने स्थित समाज की धर्मशाला में वरिष्ठ समाज सेवी हेमराज बागवान उलझावन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में धर्मशाला समिति सचिव राजेंद्र सुमन पटवारी बोड़ा ने धर्मशाला में उपरी मंजिल पर चल रहे चार कमरो के तथा हाल के निर्माण कार्य के आय-व्यय का ब्योरा समाज जनों के समक्ष रखा। बैठक में सकल पंच फूलमाली समाज सारंगपुर द्वारा 213115 (दो लाख तेरह हजार एक सो पंद्रह रुपए) की राशि दो कमरो के निर्माण के लिए जमा की गई वही फूलमाली समाज समिति रनायल , कलापीपाल जिला शाजापुर द्वारा एक कमरे की राशि की प्रथम किश्त 65000 (पैंसठ हजार रुपए) जमा किए गए। राधेश्याम बागवान पार्षद , तारागंज सारंगपुर द्वारा एक कमरे की राशि की प्रथम किश्त 30000(तीस हजार रुपए ) जमा किए गए। भोपाल फूल माली समाज की ओर से 49550₹ नगद एवं बृजमोहन माली भोपाल द्वारा घोषित राशि की अंतिम किस्त 10000₹ कुल 59500₹ नगद दानराशि धर्मशाला समिति एवं भोपाल समाज अध्यक्ष हरिनारायण माली द्वारा जमा कि गई। सिहोर शाजापुर क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष गुलाब सिंह बागवान द्वारा विभिन्न ग्रामो से लगभग 300000 (तीन लाख) की राशि उगाई गई जो जल्द समिति के पास जमा कराई जाना हे । वही फूलमाली सोशल ग्रुप का सहयोग पूर्व मे 21000 रुपए जिससे बैंक खाता खुलवाया गया, तथा कोरोना काल में 75710 सहयोग राशि प्राप्त हुई। साथ ही धर्मशाला में आगामी सिंहस्थ के पूर्व निर्माण की रूपरेखा बनाई गई एवं निर्माण कार्य को तीव्र गति से करने का संकल्प लिया बेठक मे फूलमाली सोशल ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पुष्पद रोडे राम पुष्पद केलाश वर्मा नंदकिशोर पुष्पद रामचरण पुष्पद शिवनारायण पुष्पद अजय पुष्पद शिवचरण पुष्पद नरसिह पुष्पद दीपक पुष्पद मोहनलाल सैनी प्रवीण बागवान ओम पुष्पद सहित अन्य लोगों ने धर्मशाला विकास के बारे में अपने विचार व्यक्त किया साथ ही धर्मशाला समिति अध्यक्ष हरि नारायण माली ने सभी समाज जनों से धर्मशाला निर्माण में गति लाने तथा अपने-अपने क्षेत्र से धर्मशाला निर्माण के लिए सहयोग राशि लाने की अपील की ताकि आगामी सिंहस्थ तक धर्मशाला का निर्माण पुरा हो सके। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष जगदीश बागवान रामपुरा द्वारा किया गया तथा आभार धर्मशाला समिति उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पुष्पद सारंगपुर ने माना। इस दोरान घासीराम बागवान राजेश पुष्पद कमल बागवान प्रेम नारायण पुष्पद मनोज पुष्पद केलाश भगत भंवरलाल पुष्पद बाबूलाल पटेल रमेश पुष्पद कंपू दौलत राम पटेल रमेश चंद पुष्पद निर्मल पुष्पद लखन बागवान विनोद पुष्पद नंदू बागवान संतोष पुष्पद अशोक पुष्पद हीरालाल पुष्पद मांगीलाल पुष्पद सहित राजगढ गुना भोपाल सिहोर शाजापुर देवास उज्जैन जिलो से अन्य समाज जन उपस्थित थे।