फिर आतंकी हमले से दहला जम्मू-कश्मीर,एक्टिव हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,आर्मी चीफ को दिया बड़ा निर्देश

न‌ई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।यहां पिछले एक महीने के अंदर 7 बड़े हमले या मुठभेड़ हुई है।आतंकियों ने कभी सेना के वाहन को निशाना बनाया है तो कभी तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला किया है।

जम्मू के डोडा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर मोदी सरकार सख्ती के मूड में है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इस हमले के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से फोन पर बात की।रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख को आतंकी घटनाओं को लेकर सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जरनल उपेंद्र द्विवेदी को फोन कर कहा कि आतंकवादी और उनके संगठनों को लेकर कोई ढिलाई न बरती जाए।रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख से डोडा में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ को लेकर भी जानकारी ली। सेना प्रमुख से उचित एक्शन लेने की बात कही है।

बता दें कि जम्मू के डोडा जिले में सोमवार देर रात भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने अचानक हमला बोल द

Leave a Reply

error: Content is protected !!