
संवाददाता राजन जायसवालसोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण जन अभियान के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र में 1 करोड़ 55 लाख 46 हजार 728 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्वच्छ एवं स्वस्थ्य पर्यावरण सृजित करने हेतु वृक्षारोपण जन अभियान-2024 को जन आन्दोलन का रूप देते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया जाय, जिससे जनपद में वृक्षारोपण जन अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक पौध रोपित किये जा सकें।
बृक्षारोपण करने के साथ ही उसकी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग मिल-जुलकर प्रयास करें और इस अभियान को सफल बनाने के लिए सोच रखें कि यह अभियान ही नहीं अपितु अपने भविष्य के लिए एक पूंजी भी तैयार कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि जनपद में 5 से 10 किलोमीटर की दूरी को चिन्हित कर लिया जाय, जिसके अगल-बगल विशेष रूप से पौधरोपण किया जाये, जिससे कि वह सड़क भविष्य में छायादार सड़क के रूप में प्रचलित हो। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि जनपद के ग्राम सभाओं में ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीनों पर पौधरोपण किया जाये, ग्राम पंचायत भवन, तालाबों के अगल-बगल, स्कूल परिसरों में पौधरोपण कराया जाये पौधरोपण में पीपल, पाकड़, नीम, बरगद के पौधों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया जाये और उनके द्वारा भी वृक्षारोपण कराया जाये।