मनोज कुमार शर्मा-मंडल ब्यूरो आगरा :
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में एक ऐसी घटना घटी सांपों को पलक झपकते अपने वश में करने में माहिर विजय को एक कोबरा सांप ने मात दे दी। विजय को ये नहीं पता था कि इस बार एक गलती उसकी जान ले लेगी। रास्ते में जाते समय जिस कोबरा को उसने पकड़कर गले में डाला, उसने गर्दन पर उसे डस लिया। इससे विजय की मौत हो गई।
जिले के एक गांव में दावत खाने पहुंचे युवक विजय ने रास्ते में मिले सांप को गले में लटका लिया। युवक को सांप पकड़ने का शौक था, लेकिन इस बार सांप ने युवक को डंस लिया। इससे युवक की मौत हो गई।
मामला थाना करहल क्षेत्र के गांव गढ़िया का है। यहां सोमवार को आयोजित भंडारे में जसवंत नगर थाना क्षेत्र के गांव नगला पसी निवासी दिवारी लाल का पुत्र विजय बहादुर आया हुआ था। विजय बहादुर को रास्ते में एक सांप दिखाई दिया वह सांप को पकड़ने का शौकीन था। उसने सांप को पकड़ कर गले में डाल कर दावत खाने चल दिया जब विजय गले में सांप डालकर पहुंचा तो लोगो ने उसे इस भेष में देखा तो बहुत अचंभित हुए । और गांव गढ़िया के लोगों ने उसे सांप छोड़ने के लिए कहा, पहले तो वह तैयार नहीं हुआ लेकिन जब उसने ग्रामीणों के कहने पर सांप को छोड़ा तो सांप ने उसकी गर्दन में कई जगह डंस लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गई।
युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया, इससे पहले उसे उपचार मिलता उसकी मौत हो गई। युवक के इस शौक को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोगों का कहना है कि इस प्रकार का शौक नहीं करना चाहिए जिससे जान ही जोखिम में पड़ जाए।