जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव है

रिपोर्ट  – कुमार मंजय, मुजफ्फरपुर : साइबर अपराध से संबंधित कोई भी शिकायत अथवा सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग करें।

साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी लोगों को सतर्क रहने/ सावधान रहने / जागरूक रहने तथा सुरक्षित उपयोग करने की अपील की है।

जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने सोशल मीडिया का सावधानी एवं सतर्कता से जागरुक व्यक्ति के रूप में सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी है ताकि किसी साइबर अपराधी के द्वारा कोई व्यक्ति धोखेबाजी अथवा ठगी का शिकार न हो सके।

उल्लेखनीय है कि जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के फोटो का उपयोग करते हुए किसी अज्ञात मोबाइल नंबर +94756739271 से व्हाट्सएप मैसेज अधिकारियों को किया जा रहा है। इस मोबाइल नंबर से अगर किसी प्रकार का मैसेज/कॉल किया जाता है तो अटेंड नहीं करें तथा इसकी सूचना अविलंब रूप से साइबर सेल मुजफ्फरपुर को दें।

इस तरह के मैसेज/ मेल अथवा कॉल धोखेबाजों द्वारा ठगी की नीयत से ऑनलाइन प्रसारित किया गया हो सकता है।

कभी भी अज्ञात नंबरों या अपरिचित प्रेषकों के संदेशों का जवाब ना दें। साइबर कांड से संबंधित कोई भी शिकायत अथवा सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!