धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़लाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अतरसण्ड, प्रतापगढ़ में जनपद प्रतापगढ़ के समस्त 82 अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का विधिवत शुभारम्भ हुआ । प्रशिक्षण प्रभारी अमरेन्द्र कुमार मिश्र (प्रवक्ता डायट) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात आशीष खरे ए०आर०पी० द्वारा सरस्वती वन्दना की गई । प्रथम सत्र अमरेन्द्र कुमार मिश्र (प्रवक्ता हिन्दी) द्वारा “प्रशिक्षण की रूपरेखा” विषयक रहा । द्वितीय सत्र में गिरीश चंद्र तिवारी (प्रवक्ता सामाजिक विषय) ने “एन०सी०एफ० की फाउंडेशन स्टेज” पर प्रकाश डाला । तृतीय सत्र में करुणेश कुमार शुक्ल (प्रवक्ता सांख्यिकी) ने “भाषा के शिक्षण चक्र” पर ज्ञानवर्धन किया । चतुर्थ सत्र में आशुतोष निर्मल ने “संदर्शिका की समझ” पर विस्तृत विवरण दिया । प्रशिक्षण का संचालन जनपद के राज्य सन्दर्भ समूह के आशुतोष निर्मल, चन्द्रजीत एवं डॉ० श्वेता सिंह द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया । प्रशिक्षण के दौरान जनपद के सभी अकादमिक सन्दर्भदाताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर समूह कार्य करते हुए प्रस्तुतीकरण दिया । प्रशिक्षण में डॉ० नीलम सिंह, राजीव सिंह, रामेन्द्र कुमार सिंह, राजेश प्रताप सिंह, डॉ० योगेश प्रताप सिंह, डॉ० सुंदरम श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा, धर्मेंद्र ओझा, शशांक उमरवैश्य एवं अन्य समस्त ए०आर०पी० की सक्रिय भागीदारी रही ।