सकरावा में जुलूस के दौरान छज्जा से घायल हुए लोगों के घरों में छाया रहा सन्नाटा

अक्षय कुमार, सकरावा/ कन्नौज :
कल जुलूस के दौरान नगर के मोहल्ले सैयद वाडा में घायल हुए लोगों के घरों पर आने जाने वालों की भीड़ लगी रही
सकरावा में हुए हादसे में मोहल्ला सैयद वाडा ताजियों के जुलूस के दौरान छज्जा गिर जाने से रोशन आलम पुत्र गुफरान की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे घायलों को CHC अस्पताल में भर्ती कराया गया था अचानक घायलों को देखकर अस्पताल में अफरा तफरी मच गई थी वहां से घायलों को परिजन अलग-अलग अस्पतालों में ले गए घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ सागर सिंह सीओ व ओंमकार नाथ शर्मा प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह समेत सभी चौकियो की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और बचाव कार्य शुरू किया जिससे कि आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया था गंभीर घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था आज प्रशासन के अधिकारी सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे थे इधर घायलों के घरों पर आने जाने वालों की भीड़ लगी रही कुछ लोगों ने घायलों का हाल-चाल लेने के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज में पहुंचे जहां पर प्रशासन के अधिकारियों ने मरीज का हाल-चाल लिया


चर्चा का विषय बना यह हादसा
नगर निवासियों ने बताया कि अगर प्रशासन इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देता तो शायद यह इतना बड़ा हादसा नहीं होता क्योंकि कई वर्ष पूर्व पुराना मकान था और लोगों ने बताया कि छज्जे के ऊपर बाथरूम बना हुआ था और उसी पर अधिक संख्या में महिलाएं व पुरुष खड़े थे अधिक वजन होने के कारण छज्जा देखते ही देखते गिर गया और इतना बड़ा हादसा नगर में हो गया हादसे को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है प्रशासन के अधिकारी इस जांच में लगे हुए हैं सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के कड़े निर्देश दिए हैं और घायलों का पूरी तरह से इलाज किया जाए इस बड़े हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया

Leave a Reply

error: Content is protected !!