तालग्राम कन्नौज :
ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा जरामऊ बालमपुर में एक वर्ष से ज्यादा समय हो गया आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य होते हुए लेकिन निर्माण कर अभी तक नीभ तक ही सीमित है जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र अतिरिक्त कच्छ में चल रहा है जो की अतिरिक्त कच्छ पूरी तरह से जर्जर है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम आलमपुर में आंगनबाड़ी केंद्र चला रही संचालिका सीलम देवी ने बताया कि मे 2004 से आंगनबाड़ी केंद्र कार्ययत हूं आज तक आंगनबाड़ी केंद्र अतिरिक्त कक्ष में चल रही हूं जिस अतिरिक्त कच्छ में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है वह बहुत ही जर्जर हो चुका है जिसकी सूचना विभाग को कई बार दी गई लेकिन विभाग ने अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग को पूरा नहीं करा पाया है जबकि 1 वर्ष से ज्यादा समय पहले विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र के लिय पैसा खाते में आ चुका है और उस बिल्डिंग बनाने का ठेका ठेकेदार को दे दिया गया है ठेकेदार बा प्रधान की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य नीभ तक ही सीमित है सीलम जी से ठेकेदार के बारे में जानकारी करने पर सीलम जी ने बताया कि मुझे ठेकेदार के बारे में कोई जानकारी नहीं है नहीं उनका कोई कांटेक्ट नंबर है प्रधान से फोन से संपर्क करने पर प्रधान ने बताया कि ठेकेदार के बारे में पूर्ण रूप से मुझे जानकारी नहीं है मेरा संपर्क एक बार छिबरामऊ से पंडित जी ठेकेदार आए थे और नीभ भरवा कर चले गए तब से मेरी उनसे कोई मुलाकात नहीं हुई क्या ऐसे प्रधान जिन्हें यह ही नहीं पता है कि उनकी ग्राम सभा में कौन ठेकेदार है और उनका क्या नाम है और क्या उनका कांटेक्ट नंबर है क्या ऐसे प्रधान जनहित में कार्य कर सकते हैं इससे स्पष्ट होता है की प्रधान और ठेकेदार की लापरवाही के कारण केंद्र का निर्माण नहीं हो पा रहा है
सुलभ शौचालय से दूर है जरामऊ
ग्राम सभा जरामऊ में ग्रामीणों ने अपना नाम ना छपवाने की शर्त पर बताया कि हमारे गांव में शौचालय के नाम पर खाना पूर्ति की गई है पूरे गांव में लगभग 6-7 शौचालय हैं बाकी परिवारों को प्रधान द्वारा शौचालय नहीं दिए गए सारे गांव के लोग सौच के लिए खेतों में जाने के लिए मजबूर है गांव के लोगों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी दो-तीन महीने में एक दो बार आता है ग्रामीणों का कहना है प्रधान बदले की भावना से काम करवा रहे हैं जिससे कि ग्रामीणों में भारी गुस्सा है
इसी ग्राम सभा में बने स्कूलों की हालत खराब
जरामऊ आलमपुर में बने प्राथमिक तथा पूर्ण माध्यमिक विद्यालय में प्रधान की लापरवाही के कारण विद्यालय प्रांगण में लगे दो समर ( हैंड पाइप ) जिनकी पटिया खराब हो गई है एक समर तीन-चार महीने से खराब पड़ी है जिस ओर प्रधान किताब सिंह का कोई भी ध्यान नहीं है प्रधानाध्यापक से संपर्क करने पर प्रधानाध्यापक ने बताया की प्रधान को कई बार अवगत कराने पर भी समर को ठीक नहीं कराया गया वहीं पर विकलांग शौचालय में ताला लगा के रखा है शौचालय में सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है बहुत ही घटिया किसम का स्कूल में मिडडे मिल पाया गया आगे प्रधानाध्यापक ने बताया विद्यालय परिसर में चार दिवारी ना होने के कारण शरारती लोग स्कूल में हानि भी पहुंचाते रहते हैं विभाग से कई बार लिखित सूचना भी दी जा चुकी हैं लेकिन मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रह जाता है