AISF/AIYF ने कोन्टा ब्लाक के स्कूल आश्रम, छात्रावास, पोटाकेबिन मूलभूत समस्याओ को लेकर कोन्टा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो

कोंटा : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रतिनिधि सयुंक्त छात्रावास अध्यक्ष जितेश सोड़ी, कोन्टा ब्लाक प्रभारी इरफान खान व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश कुंजाम, ने समस्याओ को अवगत कराते हुए कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानो पर अव्यवस्थाओ का आलम बनी हुई है, शिक्षा सत्र 2024-25 चालू हुआ लेकिन समस्या बनी हुई है, सुकमा जिला आदिवासी बाहुल्य व अतिसंवेदनशील क्षेत्र है दूरदराज से छात्र छात्राए अध्ययन करने जिला मुख्यालय पहुँच रहे है,छात्र छात्राओ को छात्रावासीय सुविधा नही मिलने से परेशानिया हो रहा है,इससे दूरदराज के छात्र छात्राए पढ़ाई से वंचित हो सकते है, जिला मुख्यालय व ब्लाक मुख्यालयो मे वर्षो से छात्रावासो की 50 सीटर से अधिक नही है, इससे इस जिले मे पढाई करने वाले छात्र छात्राए को बांधा बन रहा है।

यह कि दोरनापाल में 100 सीटर कन्या छात्रावास, जगरगुंडा में पोस्ट मैट्रिक बालक- बालिका छात्रावास खोला जाने,सलवा जूड़ूम के दौरान विस्थापित जगरगुंडा आश्रम वर्तमान में पोलमपल्ली में संचालित हो रहा है, पुनः मूल संस्था जगरगुंडा में वापस लाया जाने।

यह कि समस्त छात्रावास, आश्रम, पोटाकेबिन आदि शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को प्रति माह कम से कम दो बार नियमित रूप से स्वास्थ्य प्रशिक्षण करना अनिवार्य किया जाने।

यह कि समस्त स्कूल, आश्रम ,पोटाकेबिन व छात्रावासो में समस्त मूलभूत समस्या जैसे -खाट गद्दा, चादर, शुद्ध पेयजल, मच्छरदानी, बिजली कि व्यवस्था किया जाने तथा जर्जर स्कूल ,आश्रम छात्रावास भवन को अभिलंब मरम्मत किया जाने,यह कि विकासखंड के समस्त स्कूल, आश्रम ,पोटा केबिन , छात्रावासो में आवेदित सभी छात्र-छात्राओं को लिया जाने, तथा छात्रावास में सीटों की वृद्धि किया जाने।

यह कि विकासखंड कोन्टा में शिक्षण संस्था वार शिक्षक आवास की व्यवस्था की जाने, ताकि यहां रहकर नियमित रूप से पढ़ा सके तथा शिक्षकों की रिक्त पदों को तत्काल भरा जाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन/ऑल इंडिया युथ फेडरेशन ब्लाक कमेटी के द्वारा कलेक्टर के नाम कोन्टा के अनुविभागीय अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर एआईएसएफ के कोन्टा ब्लाक प्रभारी इरफान खान, करटम जोगा, इंदर कवासी, पूनेम जोगा , सरेश कुरसम, संजू करटम, आयता कुंजाम, भीमा वंजामी,पोडियाम देवा कमलेश वेट्टी, सोमनाथ कवासी, बुधराम निप्पो, यशवंत कुमार, सोयम राजेश ,काको बंशी, सोड़ी राजा, उईका जम्पू, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!