संवाददाता अहमद राजा
सोनभद्र :- म्योरपुर ब्लॉक की कुलडोमरी ग्राम पंचायत में शनिवार को पौधरोपण अभियान के तहत 7500 पौधों का रोपण किया गया, 36 टोलों में बंटी कुलडोमरी ग्राम पंचायत में पौधरोपण के लिए वृहद तैयारी की गई थी, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी टोलों में एक दिन पूर्व ही पौधों को भेज दिया गया था। ग्राम पंचायत के बियहवा टोला में स्थित विश्वरूप ग्राम वन वाटिका में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में सैकड़ों पौधे लगाए गए, इस दौरान फ़लदार वृक्ष ज्यादा लगाए गए। इस संबंध में ग्रामीणों को जागरुक करते हुए ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पौधे से ही पृथ्वी पर जीवन है उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह जंगलों से पौधे की कटाई बिल्कुल न करें सूखे पेड़ों से ही लड़कियां लें, साथ ही जहां-जहां पौधरोपण हो रहा है, उसका संरक्षण अवश्य करें, बिना संरक्षण के यह पौधे वृक्ष नहीं बन पाएंगे तो इसका लगाने का उद्देश्य कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जो भी फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं, वह बड़े होकर फल देंगे तो ग्रामीणों को ही इससे लाभ होगा इसलिए वे सभी पौधों का संरक्षण कर उसको बड़ा करें। पौधे ही हमें ऑक्सीजन देते हैं जो जीवन के लिए जरूरी होता है। ग्राम प्रधान वीरमति देवी ने भी पौधरोपण के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस दौरान तकनीकी सहायक रामभुवन सिंह,भोलाराम, निर्मल यादव, कृष्णा दुबे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।