संवाददाता राजन जायसवाल।
ओबरा सोनभद्र। तेलगुड़वा कोन, कचनरवा वाया विण्ढ़मगंज तक जर्जर सड़क का पुनः निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता पार्टी (शो.) के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तेलगुड़वा चौराहा पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी सोनभद्र व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नामित ज्ञापन एसडीएम ओबरा को सौंपा गया।गौरतलब हो कि चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलगुड़वा कोटा संपर्क मार्ग स्थित तेलगुड़वा चौराहा पर शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे राष्ट्रीय जनता पार्टी (शो.) के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जायसवाल पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ तेलगुड़वा कोन, कचनरवा वाया विण्ढ़मगंज तक जर्जर सड़क का पुनः निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी सोनभद्र व मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन पत्र को एसडीएम ओबरा को ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया है कि सोनभद्र का अति पिछड़ा क्षेत्र है जो झारखण्ड राज्य से सटा हुआ है। जहाँ सन् 2012 में तेलगुड़वा से कोन, कचनरवा, विण्ढ़मगंज तक सड़क निमार्ण का कार्य हुआ था, उसके एक वर्ष बाद से उक्त सड़क की दशा बिगड़ गयी जिससे 50-60 कि०मी० के क्षेत्र में रहने वाले आम जन को एक दशक से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पूरा का पूरा सड़क गढ्ढ़ो में तब्दील हो चुका है आये दिन में कोई न कोई घटना दुर्घटना यहाँ तक की अस्पताल तक पहुँचने में मरीजों की मौत तक हो जाती है।
कई बार तो गर्भवती बहनों की जाने जा चुकी है 50-60 कि0मी0 की दूरी तय करने में 2 से 3 घण्टे का समय जर्जर सड़क होने की वजह से लगता है। इसलिए जनहीत में उक्त सड़क का निर्माण कार्य अविलम्ब कराए जाने की मांग किया गया।
धरना स्थल पर दोपहर करीब 2:15 बजे एसडीएम ओबरा पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से ज्ञापन लिया गया और वार्ता कर आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया गया। इस दौरान कहा कि इस मामले में मेरे द्वारा आज ही जिलाधिकारी महोदय को पत्राचार कर अवगत कराया जाएगा।
इस दौरान राष्ट्रीय जनता पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ओबरा गोलू वर्मा , मनीष दुबे, निर्भय जायसवाल, श्री राम जायसवाल , सांतेश्वर कुशवाहा , उमा गौड़ , सोनू भारती तथा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन विजय कुमार चौरसिया पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।