जिला अस्पताल के आस पास स्थित कुल 11 मेडिकल स्टोर्स की, की गयी जांच

श्रवण कुमार यादव, बाराबंकी : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में आज गठित तीन सदस्यीय औषधि निरीक्षकों की टीम द्वारा जनपद में जिला अस्पताल के नजदीक स्थित मेडिकल स्टोर्स पर सी सी टी वी कैमरों एवं शिड्यूल एच-1 की औषधियों तथा नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के क्रय विक्रय की जांच की गई।

यह जानकारी औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि सहायक आयुक्त (औषधि) जी सी श्रीवास्तव द्वारा गठित औषधि निरक्षकों की टीम जिसमें सुमित कुमार वर्मा औषधि निरीक्षक अयोध्या, कमलेश मिश्रा औषधि निरीक्षक अमेठी एवं सीमा सिंह औषधि निरीक्षक बाराबंकी द्वारा जिला अस्पताल के आस पास स्थित कुल 11 मेडिकल स्टोर्स , जिसमें लखनऊ मेडिकल स्टोर,रघुनन्दन प्लाजा मुंशीगंज कोतवाली नगर, हरिनाम मेडिकल स्टोर रघुनन्दन प्लाजा शाप नंबर 02, निकट महिला अस्पताल, सचिन मेडिकल स्टोर, रघुनन्दन प्लाजा निकट हास्पिटल, लखनऊ मेडिकल स्टोर, ओम मेडिकल स्टोर सिटी सेंटर हास्पिटल रोड, न्यू के संस सिटी सेंटर, राज मेडिकल्स, भारत मेडिकल स्टोर हास्पिटल गेट के सामने, वी जैन एवं संस हास्पिटल गेट के सामने, वर्मा मेडिकल स्टोर, हास्पिटल गेट के सामने, शील एनर्प्राइजेज, निकट हास्पिटल गेट, कृष्णा मेडिक्स निकट हास्पिटल गेट, की जांच की गई ।

सभी मेडिकल स्टोर्स पर सी सी टी वी कैमरों का संचालन एवं फुटेज की सघन जांच की गई जिसमें वी जैन मेडिकल स्टोर एवं सचिन मेडिकल स्टोर, मेडिकल एवं ओम मेडिकल स्टोर पर कैमरे संचालित नहीं पाए गए तथा शिड्यूल H-1 की औषधियों साबंधी अभिलेख न पाए जाने के दृष्टिगत कृष्णा मेडिक्स के भी क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई ।

इन मेडिकल स्टोर्स को नोटिस देते हुए तत्काल प्रभाव से औषधियों के क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई । तथा जांच के समय कुल कुल 11 औषधियों के नमूने भी जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए । सभी मेडिकल स्टोर्स पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु आख्या औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) अयोध्या मण्डल को आख्या प्रेषित की गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!