अक्षय कुमार, तालग्राम/ कन्नौज :
आदर्श नगर पंचायत तलाग्राम के नगर वासी कैंपस के पानी से अपना काम चला रहे हैं। नगर मे भारी संख्या में हैंड पाइप लगे हुए हैं। जिनमे 90% हैंड पाइपो ने पानी देना बंद कर दिया है जिससे कि नगर मे पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है और नगर वासियों को पानी खरीद के पीने पर मजबूर हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार नगर में पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है जिसके कारण अपनी प्यास बुझाने के लिए नगर के लोगों को कैंपस की गाड़ी का इंतजार करना पड़ता है।
20 से ₹25 का कैंपस खरीद कर नगर वासी अपना काम चल रहे हैं। नगर में बनी पानी की टंकी जिसकी सप्लाई ऊंचे इलाकों में नहीं पहुंच पाती है। ऊंचे इलाकों के लोगो को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। जबकि ठंडे पानी के लिए कई जगहों पर फ्रीजर भी लगाए गए थे जोकि कुछ समय के बाद खराब हो गए थे। जिनको नगर पंचायत के अधिकारियों ने मरम्मत कराना उचित नहीं समझा।
कहीं कहीं के तो फ्रीजर ही गायब हो गए हैं और उनका सिर्फ फ्रेम ही वहां पर खड़ा है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण छिबरामऊ रोड पर बीजेपी कार्यालय के सामने देखा जा सकता है। नगर में चौखटा चौराहे पर पूर्व अध्यक्ष के प्लाट के सामने भी देखा जा सकता है। नगर में कई जगह पर फ्रीजर हैंड पाइप समर आदि खराब पड़े हैं अगर नगर में टंकी की सप्लाई नहीं की जाती है तो नगर के कई मोहल्ले में पानी के लिए हां हां कार मचता है। लेकिन इस तरफ अधिकारी व कर्मचारी और नगर अध्यक्ष का कोई भी ध्यान नहीं है। कई हजार की कीमत के ये फ्रीजर व हैंड पाइप नगर मे धूल चाट रहे है। कही कही पर नगर के लोगो ने इनका सामान भी गायब कर दिया है। इन लगे नल और फ्रीजर से नगर वासियों को कोई भी लाभ नहीं हो रहा है। अगर उच्च अधिकारी इसकी जांच करें तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। लोगो ने बताया कि विभाग द्वारा जो हैंड पाइप लगाए जाते हैं उनकी वोरिंग कम गहराई में की जाती है जिससे की एक या डेढ़ माह में नल पानी देना बंद कर देता है। उच्च अधिकारिओ को चाहिए कि इन सभी हैंड पाइपों की जांच की जाए और इनकी बोरिंगो को दोबारा कराया जाए। जिससे कि इस समस्या का समाधान हो सके।
नगर के अधिकारियों से बात करने पर, अधिकारियों ने बताया कि पानी की समस्या का पूरा प्रयास किया जा रहा है जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा- अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तलाग्राम