नेताजी ने हमेशा किसानों की हक की लड़ाई लड़ी और संघर्ष किया-लवली रावत

न्यूज़लाइन नेटवर्क, बाराबंकी : बुधवार को उत्तर प्रदेश की सियासत में कई वर्षो तकनीकी अपना दबदबा कायम रखने वाले, समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी स्व0 मुलायम सिंह यादव जी की जयंती एवं समाजवाद के पुरोधा स्व0 रामसेवक यादव की पुण्यतिथि के मौके पर लवली रावत ने उन्हे याद कर शत शत नमन किया एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। रावत ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा सामाजिक समरसता, किसानों के हक़ों की रक्षा, और गरीबी के खिलाफ लड़ाई में आतुलनीय योगदान दिया। उनके नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश में विकास की दिशा में कई योजनाएं शुरू की गईं जिसके कारण गरीबो, मज़लूमो, वंचितो, शोषितो, मजदूरो,किसानो को लाभ पहुँचा। उन्होंने बड़ी लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। श्रीमती रावत ने दोनो महान विभूतियों को श्रद्धांजालि के रूप मे 2024 के लोकसभा चुनाव मे बाराबंकी से समाजवादी पार्टी को जिता कर देने की बात भी की | साथ ही समाजवादी साथियों से स्व. रामसेवक यादव के समाजवादी आंदोलन की आधार शिलाओं,विचारो व संघर्ष को स्मरण कर अनुपालन करने का आह्वाहन भी किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!