न्यूज़लाइन नेटवर्क, बाराबंकी : युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम (SPEL) के तहत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में प्रोग्राम के तहत चयनित विद्यार्थियों को क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी द्वारा यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रोग्राम के तहत जनपद बाराबंकी से 35 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है, जिन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली आदि के बारे में 120 घंटों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराकर क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन किसी डर या भय से नहीं बल्कि मन से करें। विद्यार्थियों को यातायात संकेतों व नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अजय कुमार त्रिपाठी व यातायात प्रभारी रामयतन यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।