बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से गई एक मासूम गाय की जान

तालग्राम कन्नौज :
कस्बा तलाग्राम कन्नौज में करंट लगने से गाय की मौत हो गई | शाम 8:30 बजे तेज बारिश पढ़ रही थी, तभी पोल में करंट आने से मासूम गाय की मौत हो गई | नगर के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया | प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर के मोहल्ला होली मे पोल में करंट आने से गाय की दर्दनातक मौत हो गई | शाम को तेज बारिस पढ़ रही थी, पूरी गली में पानी चल रहा था तभी विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पोल में करंट आ गया | और वहां से गाय गुजर रही थी पोल के सामने जैसे ही गए पहुंची गाय धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ी| पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते तब तक गाय की मौत हो चुकी थी | अनन फनन में लोगो ने विद्युत विभाग को फ़ोन करके विद्युत सप्लाई को बंद कराया | अगर सप्लाई बंद ना की जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था |
लोगों ने बताया कि यहां चार दिन पहले पोल पर विद्युत विभाग केकुछ कर्मचारी आय थे जिन्होंने लाइन के तारों को जोड़ा था लेकिन वो तार खुले ही छोड़ गय थे | जिसके कारण पोल मे करंट आ गया था | विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण नगर में कई बड़े हादसे हो चुके हैं | गाय की मौत की खबर लगते ही वहां पर बहुत भारी भीड़ एकत्रित हो गई | जबकि नगर पंचायत मे एक गौशाला भी बनाया गया है नगर पंचायत की लापरवाही के कारण बहुत सारी गाय नगर मे दिन रात घूमती रहती हैं | और उन्हें गौशाला में नहीं रखा जाता है जिसके कारण आज एक मासूम गाय की मौत हो गई |

Leave a Reply

error: Content is protected !!