भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कारगिल विजय दिवस पर 108 फीट तिरंगा व मशाल यात्रा निकाल कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला द्वारा मुंगेली शहर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 108 फीट तिरंगा व मशाल यात्रा निकाल कर अमर शहीदों का जय घोष करते हुए नगर भ्रमण किया।
अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय से तिरंगा मशाल यात्रा प्रारंभ हुई,यात्रा पाठक पारा,पुलपारा, दाऊपारा होकर चर्च के बगल से भाजपा कार्यालय के पीछे सरदार वल्लभ भाई पटेल पुल होते हुए आगर खेल परिसर के सामने स्थित शहीद स्मारक के समक्ष मशाल सौंप कर तथा श्रद्धांजलि पश्चात समाप्त हुई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में कारगिल विजय का 25 वाँ वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है , जिसका उद्देश्य है भारत की विजय गाथा से नई पीढ़ी को अवगत कराना है ताकि शहीदों की कुर्बानी व शहीद अमर रहें।

युवामोर्चा प्रभारी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि कारगिल विजय से प्रेरणा ले कर बड़ी संख्या में युवाओं को सेना में सेवा देनी चाहिए। युवामोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुई कारगिल युद्ध में सैनिकों की साहस व बाजपेयी जी का नेतृत्व देश के लिए अविस्मरणीय है। कारगिल के युद्ध मे मुंगेली ने भी वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत के रूप में आहुति दी थी। जिला महामंत्री अमितेश आर्य ने कहा कि 26 जुलाई का दिन हर भारतीय को राष्टीय पर्व के रूप में मनाना चाहिए ।

इस अवसर प्रमुख रूप से भाजपा वरिष्ठ नेता गिरीश शुक्ला ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र वैष्णव,मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ,सुनील पाठक, संजय वर्मा,आशीष मिश्रा,संजय गोस्वामी, कोटूमल दादवानी,यश गुप्ता,अंजना जायसवाल,रितिमालाल सहित युवामोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!