बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत राजपाकर में एक नाबालिग़ को बचाया गया

रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली
:

जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग से स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वधान में वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिक बच्ची का बाल विवाह रोका गया। बाल विवाह होने के संबंध में सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर प्राप्त हुई थी।

सूचना प्राप्त होते ही सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली विनोद कुमार ठाकुर एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया। तत्पश्चात राजापाकर पुलिस बल के सहयोग से बाल विवाह को रोका गया ।

बाल विवाह रोकने में राजापाकर थाना के अवर निरीक्षक अर्जुन मांझी, कांस्टेबल सुदेश कुमार, हरिओम माझी, चाइल्ड हेल्पलाइन के कोऑर्डिनेटर स्मिता कुमारी, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के पदाधिकारी शत्रुजीत कुमार एवं कन्हाई कुमार झा , मुन्ना कुमार सिंह के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह को रोका गया। मुक्त से की जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा एवं आरक्षी अधीक्षक वैशाली श्री हरीकिशोर राय के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए बाल विवाह को रोका गया।

श्री शुक्ला ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली , चाइल्ड हेल्पलाइन एवं संस्थान को कहीं से भी बाल विवाह की सूचना मिलती है तो जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सहयोग से बाल विवाह को रोका जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कहीं भी बाल विवाह हो रहा हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर इसकी सूचना दें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!