रिपोर्ट – अक्षय कुमार, तालग्राम/ कन्नौज :
कस्बा तलाग्राम में आज खाद्य सुरक्षा एवं औसत विभाग के अधिकारियों की टीम ने छापा मार कर कई दुकानदारों के नमूने लिए और कई को नोटिस देकर लाइसेंस बनाने की चेतावनी दी |
प्राप्त विवरण के अनुसार, आज नगर के चौखटा चौराहे पर 3:15 पर छापा मारा जिसमें दुकानदार व ठेला लगाए हुए लोगों में हड़कंप मच गया | जिले की खाद्य टीम को देखकर दुकानदार दुकानें बंद कर के इधर-उधर खिसक लिए चौखटा चौराहे पर मिठाई की दुकानों के लाइसेंस व बनी हुई मिठाई की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई |
दुकानदार अपना लाइसेंस भी नहीं दिखा पाए जिस पर अधिकारियों ने इन सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की 3 दिन के अंदर कार्यालय कन्नौज से अपना लाइसेंस बनवा लें नहीं तो सभी दुकानदारों के खिलाफ विभागी कार्रवाई की जाएगी उसके जिम्मेदार स्वयम दुकान मालिक होंगे | किराना स्टोर की दुकानों को चेक किया गया तो किसी का लाइसेंस नहीं था तो किसी ने लाइसेंस अंदर लगा रखा था | जिन लोगों के लाइसेंस अंदर लगे थे उनको सामने लगाने को कहा |
चौराहे पर रमन किराना स्टोर पर अधिकारियों ने छापा मारा जिसमें कई प्रकार के मसाले एक्सपायरी डेट के पाए गए | एक्सपायरी डेट के मसाले का टीम ने सैंपल लिया और सारे मसाले को नष्ट करवा कर कूड़ेदान में फिकवा दिया |
श्याम ट्रेडिंग कंपनी को चेक किया तो सब सही पाया गया लेकिन लाइसेंस नहीं पाया गया जिसका नोटिस दुकान मालिक को दे दिया गया चौराहे पर बहुत सारे दुकानदारों के लाइसेंस ना होने के कारण उनको भी तीन दिन का समय देकर नोटिस दे दिया गया | जिसमें बालाजी चाऊमीन भंडार,भूरा समोसा भंडार, अदुआ ठंडा एवं चाय भंडार, उमेश जलपान गृह, राजपूत मिष्ठान भंडार, सैनी मिष्ठान भंडार आदि लोगों को नोटिस दिया गया |
लाइसेंस छोटा और काम बड़ा निकला
बजरिया में गौरव गुप्ता किराना स्टोर के मालिक से टीम ने बात की तो पता चला की लाइसेंस फुटकर का और काम थोक का कर रहे हैं | अधिकारियों के द्वारा लाइसेंस मांगने पर छोटा लाइसेंस भी नहीं दिखा पाए| जिस पर अधिकारियों ने कहा कि 3 दिन के अंदर लाइसेंस बनबाले वरना आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी |
अक्षय कुमार ब्यूरो चीफ कन्नौज