एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत यूडीएच मंत्री ने तेजास्थली में लगाया पौधा

75वें जिला स्तरीय वन महोत्सव का आगाज


रिपोर्ट–कैलाश गिरी गोस्वामी,  नागौर :
जिला प्रशासन,वन विभाग एवं वीर तेजा शिक्षण एवं शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 75 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा के विशिष्ट आतिथ्य में वीर तेजा शिक्षण एवं शोध संस्थान तेजास्थली मारवाड़ मूण्डवा में रविवार को आयोजित हुआ। जहां माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 112वां एपिसोड सुना।

मुख्य अतिथि राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी,पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी,नगरपरिषद नागौर सभापति मीतू बोथरा, पूर्व विधायक नागौर मोहनराम चौधरी,अध्यक्षता जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, उपवन संरक्षक सुनील कुमार चौधरी नगरपालिका मूण्डवा अध्यक्ष अल्का किंदोई मौजूद रहे।

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री खर्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्वजों द्वारा पर्यावरण और प्रकृति के लिए किए गए कार्यों को जीवन में अनुसरण करते हुए ही वर्तमान में जो प्राकृतिक असंतुलन का सामना कर रहे हैं उस बचाव हो सकता है उन्होंने युवा पीढ़ी को सुशिक्षित, संस्कारवान बनाने में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि भौतिकवादी के इस युग में भविष्य के लिए युवा पीढ़ी महत्वपूर्ण है ।

किसान आयोग के अध्यक्ष श्री चौधरी ने अपने सम्बोधन में संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय भंवरसिंह डांगावास को संस्थान रुपी वटवृक्ष के लिए नमन किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के बजट घोषणाओं को सब के लिए समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि आज हम सब को यहां माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हम सब को आपसी सहयोग से 2047 तक विकसित तेजास्थली का सपना साकार करना है।

पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री डॉ बाघमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन की पहली आवश्यकता है। माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री इसे संकल्प से सिद्धी तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं राज्य सरकार ने पर्यावरण को सुरक्षित करने का बीड़ा उठाकर इस संकल्पना को साकार करते हुए पौधारोपण के अभियान चलाए हैं।

जिला कलक्टर पुरोहित ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी का यह प्राथमिक कर्तव्य है न केवल हम पौधारोपण करें बल्कि उसकी पूर्ण सुरक्षा भी करें। उन्होंने पौधों से होने वाले लाभों को बताते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता तभी संभव है जब हम लगाए गए पौधों का पूर्ण संरक्षण करें।
अन्त में संस्थान के सचिव सुखराम फिडोदा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!