15 दिन में ही दम तोड़ने लगे कूड़ेदान, कैसे चलेगा स्वच्छ भारत अभियान

अक्षय कुमार,तालग्राम/कन्नौज :
आदर्श नगर पंचायत द्वारा लगाए गए कूड़ेदान दम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं | नगर पंचायत के द्वारा 15 दिन पहले नगर में चौराहे व तिराहे पर और सार्वजनिक स्थानों पर नगर पंचायत के द्वारा जगह-जगह पर कूड़ेदान लगाए गए थे | जिसमें सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग डाला जा सके और नगर को साफ सुथरा रखा जा सके | लेकिन कूड़ेदान इतनी घटिया किस्म के लगाए गए हैं जो की 15 दिन में ही दम तोड़ने लगे हैं | जिससे स्पष्ट होता है कि नगर पंचायत द्वारा घटिया किस्म के कूड़े दोनों का क्रय किया गया है |
मजे की बात यह है, कि सरकार नगर व ग्रामीणों को स्वच्छ रखा जा सके इसके लिए सरकार पानी की तरह पैसा खर्च कर रही है | लेकिन अधिकारी अपनी मनमानी के चलते साफ सफाई के उपकरण बहुत ही घटिया किस्म के खरीद कर और शहर व ग्रामीणों में लगवा देते हैं जो कुछ समय तक ही चलकर अपना दम तोड़ देते हैं | उच्च अधिकारी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसका फायदा नगर पंचायत के अधिकारी और ग्रामीणों के प्रधान उठा रहे हैं | अगर उच्च अधिकारी इसकी गहनता पूर्वक जांच करें तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी | उच्च अधिकारीयो को चाहिए की मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए |

Leave a Reply

error: Content is protected !!