जिलाधिकारी के आदेश पर बदली जाएगी खराब आंगनबाड़ी केंद्रों की वजन मशीनें

राहुल सिंह राठौर, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर/फर्रुखाबाद :

जिलाधिकारी द्वारा लगातार सख्त रवैया अपनाया गया है तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि जनता को किसी भी हाल में कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने आदेश जारी किया था कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीन ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस खराब हो गई है। उनको ग्राम पंचायत के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।इस क्रम में ब्लॉक राजेपुर में बीडीओ और सीडीपीओ राजेपुर नवीन चंद्र यादव के साथ बैठक हुई।जिसमें खंड विकास अधिकारी के द्वारा सभी सचिवों को आदेश किया गया कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायत में संपर्क करके तत्काल ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस यदि खराब है उसको दूसरी दिलाए। सीडीपीओ नवीन चंद्र ने कहा कि सभी लोग नियमानुसार कार्य करें।किसी भी कार्य में लापरवाही न बरते। लापरवाही बरतने पर प्रशासन उनके खिलाफ होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!