तालग्राम कन्नौज :
ब्लॉक तालग्राम की ग्राम सभा बरई के पास नादेमऊ रोड पर कल तूफानी हवा व बरसात से 11000 लाइन पर पेड़ गिर गया था | जिस की 11000 लाइन के दो पोल टूटकर बीच सड़क पर गिर गए थे | जिनको विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगभग 30 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हटाया गया और ना ही सप्लाई को बहाल किया गया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, कल तेज बारिश व आंधी में दो पोल टूट कर गिर गए थे | 30 घंटे बीत जाने के बाद भी उन पोलो को सडक से हटबाना विभाग के कर्मचारियों ने उचित नहीं समझा|
3:00 बजे तक कोई भी कर्मचारी पोलो की मरम्मत के लिए नहीं पंहुचा | बीच सड़क पर पोल होने के कारण रोड पर आने जाने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | मोटरसाइकिल व साइकिल वाले तो निकल जाते हैं, लेकिन बड़े वाहन नहीं निकाल पाते हैं क्योंकि बड़े वाहन लटके हुए तारों में फंस जाते हैं | जिससे की बड़े बहानों को 15 – 20 किलोमीटर चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है | लेकिन विभाग के कर्मचारी इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं | और कई गांव की विद्युत सप्लाई बंद पड़ी है सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीणों में भारी गुस्सा नजर आ रहा है | विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण दो-चार दिन पहले करंट उतरने से तालग्राम में एक मासूम गाय की जान चली गई थी | कल सुबह जरामऊ गांव में 11000 लाइन का करंट उतरने से समर चलाते समय गुड्डू यादव करंट लगने से बाल बाल बच गए और गांव के फूल सिंह पाल महेश सिंह कोटेदार व लाल रामपाल आदि लोगों की समर फुक गई थी और कई लोगों के विद्युत उपकरण भी फूंक गए थे | लगभग 15 दिन पहले करंट उतरने से पुखराय ग्राम सभा में करंट उतरने से एक लड़के की मौत हो गई थी | लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं |