कोंटा के दुर्गम क्षेत्र किस्टाराम में बालक आश्रम किस्टाराम में अधीक्षक की लापरवाही से दुखद भरी घटना, पीलिया से बच्चे की मौत

कक्षा दूसरी में अध्ययन रात छात्र सोढ़ी जोगा/ पिता सोढ़ी सिंगा की पीलिया बीमारी से मौत

अध्ययन छात्र पालाचलमा पंचायत के तुमिरपाड ग्राम के निवासी रहे सोढ़ी जोगा की मौत सही समय से उपचार न मिल पाना ही मौत है

ग्राउंड रिपोर्ट: सुन्नम सीताराम ( सिध्दू)

न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो

कोंटा : कोंटा ब्लॉक मुख्यालय से अति दुर्गम क्षेत्र किस्टाराम 100 सीटर बालक आश्रम किस्टाराम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है की अधीक्षक सही समय पर उपचार न कराना बच्चे की मौत हो गई है। यह छात्र पालाचलमा पंचायत के तुमिरपाड़ ग्राम के निवासी रहें हैं। 100 सीटर बालक आश्रम किस्टाराम में सोढ़ी जोगा कक्षा दूसरी में अध्ययन रत रहा। तुमिरपाड़ के ग्रामीण हाट बाजार करने के सिलसिले में मंगलवार किस्टाराम आए हुए थे जिसमे ग्रामीण बच्चों से मिलने आश्रम पहुंचे जिससे सोढ़ी जोगा बीमार अवस्था में शयन कक्ष पर लेटा हुआ था, किंतु ग्रामीण सोढ़ी जोगा का हालचाल पूछने लगे,उसकी सुनते ही स्वयं उपचार किस्टाराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सक जांच के दौरान फौरन रेपर करने को कहा पर, ऐसा ना करते हुए समयावधि में देरी लगाते हुए भद्राचलम सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अगर लगातार सोढ़ी जोगा की इलाज भद्राचलम सरकारी अस्पताल चलता होता तो बचने का कोई उम्मीद होता पर ऐसा नहीं होता और मरीज को डिस्चार्ज कर पुन: किस्टाराम आश्रम लाया जाता है। जब तक मृतक के परिजन को खबर तक नहीं होती है। किस्टाराम आए हुए ग्रामीण मृतक सोढ़ी जोगा के परिजन को सूचना देने पर परिजन आहत होकर देशी उपचार कराने के लिए ले जाते हैं। मध्य रास्ते पर ही सोढ़ी जोगा की मौत हो जाता है। आखिर जांच का विषय है किसकी लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!