
रिपोट/राज सहनी
वैशाली,बिहार।
श्रावण मास की तीसरी सोमबारी को भोले बाबा नगरी गरीब नाथ धाम,मुजफ्फरपुर जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में शुक्रवार को कावरियो का जत्था पहलेजा घाट के लिए रवाना हुआ। बताते चले की बाबा के भक्त गण लगभग 66किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा गरीब नाथ धाम शिवलिंग पर बड़ी श्रद्धा के साथ जलाभिषेक करते है और मनोवांछित फल की कामना करते है।शुक्रवार को नव युवक पूजा समिति की ओर से गाजे बाजे के साथ 151फिट का विशाल कावर यात्रा निकाला गया।आचार्य नितेश चौबे ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अर्चना के पश्चात गोरौल के भक्तगण सैकड़ो की संख्या में 151फिट का कावर यात्रा के लिए पहलेजा घाट प्रस्थान किए है।उन्होंने बताया की पहलेजा घाट उतर वाहिनी गंगा से जल भरी कर भोले नाथ के जयघोष बोल बम का नारा बुलंद करते हुए 66किलो मीटर की पैदल यात्रा कर सोमवार को भक्तगण बाबा गरीब नाथ पर जलाभिषेक करेंगे।