
गोपाल चतुर्वेदी, मंडल ब्यूरो चीफ_मथुरा :
अवंतिका पुरी उज्जैन से पधारे अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर पंडित मदन व्यास आज मथुरा आए और उन्होंने ब्रजमंडल एवम व्रज प्रांत के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक ब्रजमंडल कार्यालय गुरु कृपा गेस्ट हाउस पर ली ।
जिसमे उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागनाथ चतुर्वेदी से मुलाकात कर संगठन के विस्तार पर चर्चा की उपरांत व्रज प्रांत और ब्रजमंडल इकाई ने मिलकर महामंडलेश्वर मदन व्यास का पटका उड़ाकर तथा भगवान श्री राम की छवि भेंट कर सम्मान किया ।
बैठक में संगठन का विस्तार ,श्रावण मास के कार्यक्रम तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को किस प्रकार भव्यता के साथ किया जाए इसके दिशा निर्देश दिए ।
*महामंडलेश्वर मदन व्यास उज्जैन ने कहा वर्तमान में ब्रज में चल रही भागवत वक्ता इंद्रदेव द्वारा अमर्यादित टिप्पणी पर भी अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह मुद्दा केवल ब्रजमंडल का ही नहीं पूरे देशमें इसका विरोध किया जाएगा और कठोर बनवाने का प्रयास करेंगे जिससे कि भविष्य में कोई भी वक्त ऐसे प्रभु के प्रति भद्र टिप्पणी न कर सके । इसकी शुरुआत उज्जैन में इंद्रदेव के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराकर की जाएगी । जिसमें व्रजप्रांत अध्यक्ष लालजी भाई शास्त्री महामंत्री पंडित अमित भारद्वाज कोषाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी ब्रजमंडल अध्यक्ष मुरारीलाल उपाध्याय ब्रजमंडल महामंत्री यज्ञदत्त शास्त्री कोषाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी लोकेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे ।