हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गौरा इन्टर कालेज में पंडित मुनेश्वर दत्त की जयंती


इस दौरान छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए परिचारक को अंग वस्त्र भेंट कर दी गई भावभीनी बिदाई
धर्मेंद्र मिश्रा, प्रतापगढ़ :
पं मुनेश्वर दत्त उपाध्याय के जन्म दिन पर बड़े हर्षोल्लास के साथ शनिवार को गौरा इन्टर कालेज में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं व विघालय के परिचारक के सेवा निवृत्त पर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि प्रतापगढ़ शिक्षा जगत के भीष्म पितामह रहे पं मुनेश्वर दत्त उपाध्याय का शनिवार को जिले भर स्कूल कालेजों में जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया ।

इस अवसर पर इंटर कालेज गौरा के प्रधानाचार्य डॉ राम आसरे तिवारी ने विद्यालय परिसर में स्व पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय के छायाचित्र चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीपोत्सव प्रज्ज्वलित कर शिक्षा जगत के भीष्म पितामह को याद किए। इसी क्रम में विघालय के प्रधानाचार्य डॉ राम आसरे ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व उपाध्याय जी शिक्षा जगत के मालवीय की उपाधि से समलकृत तथा एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने प्रतापगढ़ जिले में शिक्षा का नया आयाम दिया था।

कार्यक्रम के समापन पर विघालय के परिचारक सेवा निवृत्त देव राज यादव को प्रधानाचार्य डॉ राम आसरे तिवारी द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विघालय प्रांगण परिसर में वृक्षारोपण कार्य भी किए गए।इस दौरान शिक्षक लाल मणि शुक्ल ,राम आसरे दूबे, विवेक कुमार तिवारी, फूल चन्द यादव, राधे रमण तिवारी करूणेश सिंह,, सन्तोष कुमार यादव सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!