संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील भोगांव में जिलाधिकारी ने जन समस्याएं सुनी

अधिकारी शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, शिकायतकर्ता से वार्ता के उपरांत ही आख्या अपलोड की जाये जिलाधिकारी

किसी भी कार्यालय में बाहरी व्यक्ति शासकीय कार्य में संलिप्त न रहे, बिचौलिया प्रथा पूरी तरह समाप्त हो-अविनाश कृष्ण सिंह

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ,ब्यूरो चीफ मैनपुरी :

मैनपुरी– संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन समस्याएं सुनने के दौरान जब जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के सम्मुख एलाऊ नि. हरवंश सिंह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसके पिता रनवीर सिंह की मृत्यु दिसंबर-2021 में हो चुकी है, पिता के नाम दर्ज खाता संख्या-666, 667, 915, 916, 1354 में विरासत दर्ज होनी है, इस संबंध में कई बार ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन तत्कालीन लेखपाल बिजेन्द्र सिंह ने सभी प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिए, तदोपरांत वर्तमान लेखपाल रूवी यादव ने विरासत दर्ज करने के लिए रू. 20 हजार की मांग की, धनराशि न दिए जाने के कारण अभी तक विरासत दर्ज नहीं

हुई है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार भोगांव को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रकरण की स्वयं जांच करें यदि लेखपाल द्वारा अनुचित धनराशि ली गई है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित कर तत्काल फौती दर्ज कराना सुनिश्चित करें, शिकायर्ता से ली गयी धनराशि भी वापस करायें।

ग्राम मंछना नि. शिवराम ने भी अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से मौजूदा लेखपाल अनूप कुमार दीक्षित द्वारा रू. 10 हजार की रिश्वत लेकर भी भूमि गाटा संख्या-3685, 4276 की पैमाइश न किए जाने, ग्राम मंछना नि. प्रीति ने लेखपाल अनूप कुमार दीक्षित द्वारा रू. 05 हजार लेने के बावजूद भी बैनामा के उपरांत दाखिल खारिज होने के बाद भी गाटा संख्या-3433 की पैमाइश न करने और नाही धनराशि वापस किए जाने की शिकायत पर उन्होंने उप जिलाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि तत्काल संबंधित लेखपाल से ली गई धनराशि वापस करायें और जांचोपरांत लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तहसील में अवैध लेन-देन की कई शिकायतें प्राप्त हुई है, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सुनिश्चित करें कि किसी भी अधीनस्थ द्वारा किसी कार्य के लिए धनराशि की मांग न की जाए, तहसील के सर्वदृश्य स्थल पर बिचौलिया प्रथा, अवैध धनराशि का लेन-देन न करने के संबंध में लिखवाया जाए, तहसील में आने वाले किसी भी फरियादी को असुविधा का सामना न करना पड़े, उसे राजस्व विभाग से तत्काल राहत मिले।

श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में बैठकर जन-शिकायतों को सुने और उसका समयबद्ध प्रभावी निराकरण करें, आई.जी.आर.एस., ऑनलाइन पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भ से प्राप्त सभी शिकायतों का प्रत्येक दशा में 07 दिन में निराकरण हो, निस्तारण आख्या अपलोड करने से पहले जिला स्तरीय अधिकारी अधीनस्थों की रिपोर्ट स्वयं पढ़ें, तदोपरांत शिकायतकर्ता से वार्ता कर उससे फीडबैक लेने, उसके संतुष्ट होने के उपरांत ही निस्तारण आख्या अपलोड की जाए, किसी भी दशा में शासन स्तर से किसी भी शिकायत पर असंतुष्ट फीडबैक न मिले। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय में प्राइवेट, बाहरी व्यक्ति शासकीय कार्य में संलिप्त न हो, किसी भी पटल पर किसी बाहरी व्यक्ति से कार्य न लिया जाए, कार्यालयों से दलाली, बिचौलिया प्रथा बिल्कुल समाप्त हो, किसी भी स्तर से अवैध धनराशि लिए जाने की शिकायतें न मिले यदि किसी कार्यालय में बाहरी व्यक्ति कार्य करते पाया गया या किसी व्यक्ति से अनुचित धनराशि ली गई या मांग की गई तो संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव क्षेत्र के 56 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए, जिसमें से 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की। नवीगंज नि. राजवीर ने चकमार्ग संख्या-92 से अवैध कब्जा हटवाने, विशनपुर नि. धर्मवीर सिंह ने आबादी की भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्जे को रोके जाने, ग्राम भैंसरोली नि. हंसराज ने दबंग भू-माफियों द्वारा भूमि पर किये गये कब्जे को हटवाने, ग्राम बहादुरपुर नि. उमाशंकर ने गाटा संख्या-1651 पर दखल दिलाने के बाद भी विपक्षीगणों द्वारा लगातार किये जा रहे अवैध कब्जे को हटवाने, कुसुमाखेड़ नि. अर्जुन सिंह, धर्मवीर सिंह ने सरकारी तालाब व नालियों पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, कस्बा भोगांव नि. भीमसिंह ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में लाभान्वित कराये
जाने, बनकिया नि. राजवीर सिंह, खुशीराम ने विद्युत लाइन शिफ्ट कराने की माँग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की।जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने कृषि विभाग की संचालित निःशुल्क बीज वितरण योजना के तहत प्रेम कुमार, राजेश सिंह, दिनेश कुमार, संजय कुमार, ठाकुर दास, राम बहादुर, करन सिंह, बाबूराम, निजामुद्दीन, सुरेन्द्र सिंह, करन सिंह, बृजपाल को रागी मिनीकिट निःशुल्क वितरित की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक श्वेतांक पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक एन. के. त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्य प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी महेंद्र कुमार, तहसीलदार कमलेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!