समस्त राजकीय विद्यालयों में करियर गाइडेंस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों का करियर बनाने के लिए बच्चों में अनुभव साझा किया

श्रवण कुमार यादव बाराबंकी।

बाराबंकी।शनिवार को जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी.त्रिपाठी के ओजपूर्ण मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व तथा जनपदीय नोडल अधिकारी दीपमाला वर्मा के संचालन में विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को विद्यालय में आमंत्रित कर उनके कार्य क्षेत्र के विषय तथा उनके अपने करियर के व्यक्तिगत अनुभव विद्यार्थियों से साझा करते हुए उनके बेहतर करियर विकल्प चुनने हेतु मार्गदर्शन किया गया। इसी क्रम में राजकीय हाई स्कूल मित्तई देवां बाराबंकी में प्रधानाध्यापिका दीप माला वर्मा के नेतृत्व में आयोजित विशेष सत्र में चिकित्सा क्षेत्र से चंद्रा अस्पताल चिनहट लखनऊ के संचालक डॉ राज किशोर शुक्ला जी के द्वारा विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र में जाने हेतु न्यूनतम अर्हता, योग्यता परीक्षा NEET की तैयारी तथा चयनोपरान्त विभिन्न विधाओं जिसमें MBBS , BHMS, BAMS, BDS व यूनानी चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही डॉक्टर शुक्ला ने विभिन्न संस्थाओं में मिलने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी भी दी। साथ ही विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए डॉक्टर शुक्ला ने संतुलित आहार के महत्व पर भी चर्चा करने के साथ ही साथ अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभव को भी साझा करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में प्रधानाध्यापिका द्वारा डॉक्टर R.K. शुक्ला को विद्यालय में स्थापित करियर हब, MHM कक्ष, लाइब्रेरी और आरोग्य वाटिका का भी भ्रमण कराया गया जिसकी डॉक्टर शुक्ला ने सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पंख पोर्टल को बच्चों के बेहतर कल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनीता रावत, अंजू शुक्ला, आरती चौधरी, सलोनी अरोड़ा, आरती वर्मा और श्री विपिन जायसवाल उपस्थित रहे । ज्ञातव्य हो कि जिले में अद्यतन पंख पोर्टल पर कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 40% हो गई है ।उक्त कार्यक्रम में जिले के राजकीय हाई स्कूल छेदा में उपनिरीक्षक, राजकीय हाईस्कूल रामपुर जहांगीराबाद और असदमऊ बेलहरी में कला विशेषज्ञ और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हैदरगढ़ में कौशल विकास मिशन से विशेषज्ञों को आमंत्रित कर सत्र का आयोजन किया गया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!